रविवार, 24 नवंबर 2019

71 वे एनसीसी दिवस पर आयोजित हुए कार्यक्रम

71 वे एनसीसी दिवस पर आयोजित हुए कार्यक्रम


बुरहानपुर - स्थानीय हकीमिया हायर सेकंडरी स्कूल में नेशनल कैडेट कोर (एनसीसी) दिवस मनाया गया। इस अवसर पर विभिन्न कार्यक्रम हुए।  कार्यक्रम में मुख्य अतिथि मुल्ला तफ्फजुल हुसैन मुलायमवाला शामिल हुए। मुख्य अतिथि को ससम्मान कैडेट उन्हें परिसर के गेट से मंच तक लेकर आए इसके बाद मुख्य अतिथि तफज्जुल हुसैन मुलायमवाला ने ध्वजा रोहण किया विभिन्न स्कूलों के कैडेट्स ने मार्च पास्ट कर मुख्य अतिथि को सलामी दी। कैडेट्स ने बैंड की धुन पर कदम से कदम मिलाए। एक लाइन में चले  बेहतर मार्च पास्ट किया। मार्च पास्ट से पहले मुख्य अतिथि ने परेड का निरीक्षण किया। निरीक्षण के बाद परेड की अनुमति दी। मुलायमवाला ने कहा आज कमांडर,लेफ्टीनेंट और सैकड़ो कैडेट्स की उपस्थिति में एनसीसी दिवस मनाया गया। कैडेट्स हमारी आन हैं, शान हैं। भविष्य में देश सेवा के लिए तैयार हो रहे हैं। इनमें देशभक्ति का जज्बा है। आप सभी खूब मेहनत करें। आगे बढ़े। डॉ. अजीज खान ने बताया मार्च पास्ट के बाद सांस्कृतिक कार्यक्रम हुए। इसमें विद्यार्थियों ने देशभक्ति गीतों पर शानदार प्रस्तुति दी हर वर्ष की तरह इस भी स्कूल में एनसीसी दिवस उत्साह से मनाया गया है। फर्स्ट आफिसर संतोषसिंह ठाकुर ने बताया पूरे देश में एनसीसी दिवस मनाया जा रहा है। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संदेश का वाचन किया गया विद्यार्थियों को देशभक्ति के लिए प्रेरित किया गया। कार्यक्रम में हकीमिय स्कूल के प्रिंसपल अफरोज़ आलम सर, एनसीसी आफिसर गण,मुफ़्ती सर,सुशील माहेश्वरी, शासकीय उर्दू की शिक्षिका शबाना बेदी, विभन्न स्कूलों से आये एनसीसी केयर टेकर शलया यादव, लीना जाधव, रिकवा मिश्रा, अंजू धानक सहित बड़ी संख्या में शहर भर के स्कूलों से आये एनसीसी कैडेट्स उपस्थित हुए।


कोई टिप्पणी नहीं:

बुरहानपुर कलेक्टर सुश्री भव्या मित्तल ने ॑Another Chance^^ (एक और मौका) कविता के माध्यम से बच्चों को आगे बढ़ने की सीख बतलाई।

  बुरहानपुर कलेक्टर सुश्री भव्या मित्तल ने ॑Another Chance^^ (एक और मौका) कविता के माध्यम से बच्चों को आगे बढ़ने की सीख बतलाई। कलेक्टर सुश्री...