मंगलवार, 5 नवंबर 2019

आधा शैक्षणिक सत्र बीत जाने के बाद भी सात प्राथमिक शालाओं के सैकड़ों  विद्यार्थियों को नहीं मिल पाई गणवेश की राशि 

आधा शैक्षणिक सत्र बीत जाने के बाद भी सात प्राथमिक शालाओं के सैकड़ों  विद्यार्थियों को नहीं मिल पाई गणवेश की राशि 



बुरहानपुर- आधा शिक्षा शैक्षणिक   सत्र बीत गया पर अब तक सैकड़ों विद्यार्थियों को गणवेश नहीं मिल पाई है। जिससे विद्यार्थियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। जिला शिक्षा विभाग के दरियापुर संकुल क्षेत्र अंतर्गत बोदरली जन शिक्षा केंद्र में 7 प्राथमिक शालाओं के लगभग 550  विद्यार्थियों को गणवेश की राशि अभी तक नहीं मिल पाई है। शिक्षा विभाग की लापरवाही से विद्यार्थियों की परेशान बढ़ गई है। उन्हें गणवेश का अब तक लाभ नहीं मिल पाया है। जबकि यह सुविधा सत्र शुरू होते ही हर विद्यार्थियों को मिल जानी थी। इसमें शिक्षा विभाग की बड़ी लापरवाही सामने आ रही है। सभी शासकीय स्कूलों में पढ़ने वाले विद्यार्थी निम्न व गरीब वर्ग से आते हैं। जो गणवेश भी नहीं खरीद पाते। ऐसे में शिक्षा विभाग को इस ओर ध्यान देकर सभी विद्यार्थियों को गणवेश की राशि जल्द से जल्द उनके बैंक खातों में डालना चाहिए, ताकि सभी विद्यार्थी निर्धारित यूनीफार्म में स्कूल जाएं।


*रंग बिरंगे कपडेे पहनकर स्कूल पहुंचना मजबूरी*



स्कूली बच्चों को गणवेश नहीं मिलने के कारण उन्हें रंग बिरंगे कपड़ों में स्कूल पहुंचना मजबूरी बनी हुई है। गणवेश की राशि का वितरण शिक्षा विभाग द्वारा शालाओं को किया जाता है उसके पश्चात विद्यार्थी बैंक खातों में राशि ट्रांसफर की जाती है । इस बात से निश्चिंत बच्चों के परिजनों में बच्चों के लिए गणवेश नहीं खरीदी। हालांकि सरकारी स्कूलों में अध्ययनरत
अधिकांश बच्चों के अभिभावक गरीब तबके के रहते हैं जिसकी वजह से गणवेश खरीद पाना उनके लिए संभव भी नहीं होता है। यही वजह है कि शासन द्वारा गणवेश की राशि का वितरण शुरु किया गया था, लेकिन मामले में यह आसार सामने आ रहे हैं कि बच्चों के लिए गणवेश सत्र समाप्त होने तक ही नसीब हो सकेगी।


*गणवेश वितरित नहीं होने का यह है कारण* 


शिक्षा सत्र आरंभ होते ही एक शाला एक परिसर होने के कारण कई प्राथमिक शालाएं माध्यमिक शालाओं में मर्ज हो गई एवं उनके खाते भी माध्यमिक शाला में ही समाहित हो गए। इस कारण से प्राथमिक शालाओं की गणेश की राशि अब तक उनके खाते में नहीं डल पाई इसी वजह से विद्यार्थियों के लिए गणवेश नहीं बन पाए।


*इनका कहना है*


शासन द्वारा हमें इन शालाओं के लिए गणवेश की राशि प्राप्त हो गई है शीघ्र ही इनके खाते में राशि जारी की जाएगी । जिससे विद्यार्थी गणवेश खरिद सकेंगे ।



अशोक शर्मा 
जिला समन्वयक 
जिला शिक्षा केंद्र बुरहानपुर


कोई टिप्पणी नहीं:

बुरहानपुर कलेक्टर सुश्री भव्या मित्तल ने ॑Another Chance^^ (एक और मौका) कविता के माध्यम से बच्चों को आगे बढ़ने की सीख बतलाई।

  बुरहानपुर कलेक्टर सुश्री भव्या मित्तल ने ॑Another Chance^^ (एक और मौका) कविता के माध्यम से बच्चों को आगे बढ़ने की सीख बतलाई। कलेक्टर सुश्री...