मंगलवार, 5 नवंबर 2019

आदिवासी बालक आश्रम शाला  पांगरी में हुआ गणवेश वितरण 

आदिवासी बालक आश्रम शाला पांगरी में हुआ गणवेश वितरण 



बुरहानपुर- आदिम जाति कल्याण विभाग द्वारा संचालित खकनार  विकासखंड में आदिवासी बालक आश्रम शाला पांगरी में आज विद्यार्थियों को गणवेश का वितरण  संकुल प्राचार्य रविंद्र महाजन के हस्ते किया गया । इस अवसर पर आश्रम अधीक्षक किशोर जाधव सहित  माध्यमिक एवं प्राथमिक शालाओं के  शिक्षक अनिल चौधरी, दरबार जाधव सहित सभी शिक्षक गण उपस्थित थे।



संकुल प्राचार्य रविंद्र महाजन ने कहा कि विद्यार्थियों में समान गणवेश पहनने से  एकरूपता आ जाती है तथा विद्यार्थियों को भी अच्छा महसूस होता है उन्होंने आश्रम के सभी विद्यार्थियों को मन लगाकर पढ़ने की सीख दी तथा आश्रम अधीक्षक किशोर जाधव को भी विद्यार्थियों के हितों के तरफ ध्यान देने के निर्देश दिए।


कोई टिप्पणी नहीं:

बुरहानपुर कलेक्टर सुश्री भव्या मित्तल ने ॑Another Chance^^ (एक और मौका) कविता के माध्यम से बच्चों को आगे बढ़ने की सीख बतलाई।

  बुरहानपुर कलेक्टर सुश्री भव्या मित्तल ने ॑Another Chance^^ (एक और मौका) कविता के माध्यम से बच्चों को आगे बढ़ने की सीख बतलाई। कलेक्टर सुश्री...