अब हो रहा है शालाओं का सत्यापन
बुरहानपुर- एक शाला एक परिसर की योजना का लागू हुए लगभग दो वर्ष से अधिक का समय हो चुका है। अब जाकर स्कूली शिक्षा विभाग द्वारा पूरे प्रदेश में शालाओं का सत्यापन किया जा रहा हैं। शालाओं के सत्यापन का उद्देश्य यह है कि जिला स्तर पर जिन शालाओं को मर्ज किया जा चुका है, एक शाला एक परिसर के तहत जिन शालाओं का अस्तित्व समाप्त किया जा चुका है उन शालाओं को समाप्त करने की प्रक्रिया पूरी की जा सके। एक अनुमान के मुताबिक शालाओं के सत्यापन की प्रक्रिया पूरी हो जाने के पश्चात् प्राथमिक व माध्यमिक स्कूलों की संख्या में 33 प्रतिशत व हाईस्कूलों की संख्या में 15 प्रतिशत की कमी आ जाएगी। सरकारी तौर पर इस योजना का उद्देश्य तो यही कहा जा रहा है कि इससे शासकीय स्कूलों में प्रबंधन व्यवस्थित हो सकेगा किंतु जमीनी स्तर पर इस उद्देश्य की कितनी पूर्ति हो पाएगी यह प्रश्न भविष्य के गर्त में ही छुपा है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें