अब शैक्षणिक सत्र 2019-20 के मध्य फिर से शिक्षकों के ''प्रशासनिक'' तबादलों की तैयारी
एक तरफ स्कूली शिक्षा विभाग परीक्षा परिणामों को लेकर निदानात्मक कक्षाएं, रविवारीय कक्षाएं एवं अतिरिक्त कक्षाओं के संचालन को लेकर शैक्षणिक अमले पर कसावट कर रहा है वही सत्र के मध्य अब पुनः शिक्षकों के प्रशासनिक तबादले करने की तैयारी कर रहा है। ''ऑनलाइन'' तबादले के झंझावटों से बडी मुश्किल से स्थापित हुए शैक्षणिक सेटअप ने अपनी गति पकड़ा प्रारंभ ही की थी कि शिक्षकों के प्रशासनिक तबादलो का नया दौर शुरू हो गया। यह प्रशासनिक तबादले एज्युकेशन पोर्टल पर जनरेटेड सूची पर जिला कलेक्टर के माध्यम से प्रभारी मंत्री के अनुमोदन के पश्चात किए जाएंगें। यह स्थानांतरण 15 नवंबर से 23 नंवबर 2019 तक की अवधि में किए जाएंगेे।
स्कूल शिक्षा विभाग के अनुसार उक्त प्रशासनिक स्थानांतरण मुख्य रूप से अतिशेष शिक्षकों का अन्य शिक्षक विहिन व शिक्षकों की कमी वाले शालाओं में पदांकन,रिक्त पदों की पूर्ति, गंभीर शिकायतों ,प्रतिनियुक्ति के प्रकरणों को लेकर ही किए जाएंगें। प्रशासनिक के अतिरिक्त अन्य सभी प्रकार के स्थानांतरणों पर प्रतिबंध जारी रहेंगे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें