अभिनव बाल विद्या मंदिर में मनाया बाल दिवस
बुरहानपुर- देश के पहले प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू के जन्मदिवस को बाल दिवस के रूप में मनाया जाता है इसी बाल दिवस के अवसर पर बम्भाडा स्थित अभिनव बाल विद्या मंदिर में विद्यार्थियों द्वारा बाल दिवस हर्षोल्लास से मनाया गया ।संस्था प्राचार्य महेंद्र महाजन ने बताया कि विद्यार्थियों के लिए बाल दिवस के अवसर पर विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया था जिसमें सभी बच्चों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया तथा इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया था। कार्यक्रम के पश्चात सभी विद्यार्थियों को प्रमाणपत्र वितरित किए गए। बाल दिवस के इन कार्यक्रमों में शाला के सभी शिक्षक- शिक्षिकाएं उपस्थित थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें