गुरुवार, 14 नवंबर 2019

बाल दिवस के अवसर पर आंगनवाड़ी केन्द्रों में विभिन्न गतिविधियां आयोजित

बाल दिवस के अवसर पर आंगनवाड़ी केन्द्रों में विभिन्न गतिविधियां आयोजित
बुरहानपुर 14 नवम्बर,  2019 -बाल दिवस के अवसर पर 14 नवंबर को प्रदेश के प्रत्येक आंगनवाड़ी केंद्र पर बाल रंग मेला आयोजित किये जाने के निर्देश दिये गये थे। इसी तारतम्य में आज 14 नवंबर को आंगनवाड़ी केंद्र पर बाल दिवस मनाया गया। साथ ही प्रत्येक परियोजना मुख्यालय पर बाल रंग मेले का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर जिले के विभिन्न आंगनवाड़ी केन्द्रों ने संयुक्त रूप से रेणुका गार्डन में बाल दिवस पर खेल, खेल-खेल में शिक्षा, चित्रकला इत्यादि गतिविधियाँ आयोजित की गई। बच्चों को चाकलेट भी बांटे गये। उन्होंने बडे़ ही उत्साह के साथ बाल दिवस को मनाया। बाल दिवस शिक्षण संस्थानों में भी हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।
कलेक्टर श्री राजेश कुमार कौल ने कहा कि सामुदायिक सहभागिता सुनिश्चित करने के लिये बाल दिवस अच्छा अवसर है। उन्होंने बताया कि बाल मेले का मुख्य उद्देश्य आंगनवाड़ी में बच्चों के सीखने एवं शाला पूर्व शिक्षा के लिए सहज वातावरण निर्मित करना तथा प्रतिभावान बच्चों की पहचान कर उनकी प्रतिभा को निखारना और उन्हें प्रोत्साहित करना है।


कोई टिप्पणी नहीं:

बुरहानपुर कलेक्टर सुश्री भव्या मित्तल ने ॑Another Chance^^ (एक और मौका) कविता के माध्यम से बच्चों को आगे बढ़ने की सीख बतलाई।

  बुरहानपुर कलेक्टर सुश्री भव्या मित्तल ने ॑Another Chance^^ (एक और मौका) कविता के माध्यम से बच्चों को आगे बढ़ने की सीख बतलाई। कलेक्टर सुश्री...