गुरुवार, 14 नवंबर 2019

बाल दिवस पर शिक्षकों को शपथ दिलवाने का फरमान जारी

बाल दिवस पर शिक्षकों को शपथ दिलवाने का फरमान जारी



 भोपाल- शिक्षा विभाग के आला अधिकारियों की शिक्षकों की प्रति नकारात्मक सोच का इससे अच्छा उदाहरण हो ही नहीं सकता है। भारत के प्रथम प्रधानमत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू का जन्म दिवस जो कि संपूर्ण भारतवर्ष में बाल दिवस के रूप में मनाया जाता है उस सुअवसर पर बच्चों के लिए  सांस्कृतिक ,ऐतिहासिक महत्व या शैक्षणिक उपयोग की गतिविधियों का संचालन करवाया जाता तो बेहतर होता है या बच्चों को किसी भी मुद्दे पर शपथ दिलाई जाती है। किंतु विभाग के आला अधिकारियों ने इस सुअवसर पर शिक्षकों को अपमानित करने की कोई कसर नहीं छोड़ी। लोक शिक्षण संचालनालय की आयुक्त जयश्री कियावत ने बाल दिवस पर शिक्षकों को शपथ दिलवाने का फरमान जारी किया है। शिक्षकों को नियत समय पर स्कूल आने, स्कूल के प्रति ईमानदारी रखने , बच्चों के शिक्षण पर अपनी निष्ठा बनाए रखने व शाला के प्रति अपने समर्पण को निरंतर बनाए रखने की शपथ लेने का तुगलकी आदेश जारी किया गया है। अपने ही विद्यार्थियों के सामने शिक्षकों से इस तरह शपथ दिलवाने का फरमान अधिकारियों की शिक्षकों के प्रति अपनी मानसिकता व सोच को प्रदर्शित कराता है।


कोई टिप्पणी नहीं:

बुरहानपुर कलेक्टर सुश्री भव्या मित्तल ने ॑Another Chance^^ (एक और मौका) कविता के माध्यम से बच्चों को आगे बढ़ने की सीख बतलाई।

  बुरहानपुर कलेक्टर सुश्री भव्या मित्तल ने ॑Another Chance^^ (एक और मौका) कविता के माध्यम से बच्चों को आगे बढ़ने की सीख बतलाई। कलेक्टर सुश्री...