बाल संरक्षण समिति की बैठक संपन्न
बुरहानपुर 14 नवम्बर, 2019 -जिले में आज कलेक्टेªट सभाकक्ष में कलेक्टर एवं जिला मजिस्टेªट श्री राजेश कुमार कौल की अध्यक्षता में बाल संरक्षण समिति की बैठक संपन्न हुई। बैठक में महिला एवं बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री सुमन कुमार पिल्लई ने जानकारी देते हुए बताया कि बालको के संरक्षण के लिए चाइल्ड केयर नंबर-1098, किशोर न्याय बोर्ड, फास्टर केयर प्लॉन, बालगृह संस्थाएँ कार्य कर रही है।
बैठक में कलेक्टर श्री राजेश कुमार कौल ने जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री पिल्लई को निर्देशित किया कि, ऐसे एनजीओ जो इस क्षेत्र में कार्य करना चाहते है उनकी जानकारी शीघ्रता से उपलब्ध करवाना सुनिश्चित करें। बैठक में श्रम विभाग के अधिकारी, चाईल्ड केयर एवं समिति के सदस्यगण उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें