शनिवार, 16 नवंबर 2019

बालसभा में शारीरिक और मानसिक रूप से निशक्त विद्यार्थियों को जीवन में आगे बढ़ने हेतु , ब्रेल लिपि, साइन लिपि से  पढ़ने और लिखने के तरीके बताए ।

बालसभा में शारीरिक और मानसिक रूप से निशक्त विद्यार्थियों को जीवन में आगे बढ़ने हेतु , ब्रेल लिपि, साइन लिपि से  पढ़ने और लिखने के तरीके बताए ।


बुरहानपुर- प्रति सप्ताह शनिवार के दिन शालाओं में बाल सभा का आयोजन किया जाता है जिसमें विद्यार्थियों को जीवन के विभिन्न पहलुओं से अवगत भी कराया जाता है। समय-समय पर इन बाल सभाओं में विभिन्न क्षेत्रों से लोगों को बुलवाकर विद्यार्थियों को जानकारी प्रदान की जाती है उसी संबंध में आज बालसभा में संग्रामपुर विद्यालय के प्रांगण में बुरहानपुर के मध्यप्रदेश विकलांग मंच बुरहानपुर के अध्यक्ष श्री भंडारी, विद्यार्थी कुशल पाठक, सहायक अनिल महाजन उपस्थित थे।



जिन्होंने समाज में शारीरिक और मानसिक रूप से निशक्त विद्यार्थियों को जीवन में आगे बढ़ने हेतु , ब्रेल लिपि, साइन लिपि से  पढ़ने और लिखने के तरीके बताए और ऐसे दिव्यांग बच्चों के लिए शासन की योजनाएं बताई तथा आवश्यकता होने पर मदद हेतु बात करने का कहा।जीवन को सकारात्मकता के साथ जीने की प्रेरणा दी। इस अवसर पर हाईस्कूल, माध्यमिक विद्यालय एवं प्राथमिक विद्यालय के समस्त विद्यार्थियों सहित शिक्षकगण उपस्थित थे । भंडारी जी के आगमन पर शाला परिवार ने आभार व्यक्त किया ।


कोई टिप्पणी नहीं:

बुरहानपुर कलेक्टर सुश्री भव्या मित्तल ने ॑Another Chance^^ (एक और मौका) कविता के माध्यम से बच्चों को आगे बढ़ने की सीख बतलाई।

  बुरहानपुर कलेक्टर सुश्री भव्या मित्तल ने ॑Another Chance^^ (एक और मौका) कविता के माध्यम से बच्चों को आगे बढ़ने की सीख बतलाई। कलेक्टर सुश्री...