मंगलवार, 19 नवंबर 2019

बालिका छात्रावास में लायनेस क्लब ने छात्राओं को बांटे स्कूल बैग   

बालिका छात्रावास में लायनेस क्लब ने छात्राओं को बांटे स्कूल बैग 

बुरहानपुर-  लायनेस क्लब बहादुरपुर द्वारा रीजनल कोऑर्डिनेटर की अधिकृत यात्रा होटल अंबर में संपन्न कराई गई इस अवसर पर लायनेस अध्यक्ष शहनाज अंसारी द्वारा बालिका छात्रावास राजपुरा की छात्राओं को 50 स्कूली बैग माध्यमिक शाला में उर्दू नंबर 1 में 6 सैलो कुर्सियां हिंदी प्राथमिक शाला में दो बड़े डस्टबिन लायनेस पूर्व अध्यक्ष किरण रायकवार द्वारा बालिका छात्रावास राजपुरा की बालिकाओं को शूज वितरण किए गए लता रुद्रेश्वर एंडोले द्वारा 50 टूथब्रश एवं छोटे  पानी के  मगै वितरित किए गए इसी कड़ी में  लायनेस क्लब बहादरपुर की अध्यक्ष शहनाज अंसारी द्वारा लायनेस चेयर पर्सन का सम्मान मोती को माला एवं गिफ्ट देकर किया गया रीजनल कोऑर्डिनेटर लायनेस अनीता पिल्ले जी द्वारा  उक्त सभी गतिविधियां संपन्न कराई गई ।



अनीता पिल्ले जी द्वारा लायनेस क्लब बहादरपुर की वर्षभर  होने वाली गतिविधियों का अवलोकन कर गतिविधियों की सराहना की गई इस अवसर पर लायन अध्यक्ष डॉक्टर तारीक जी लायनेस वाईस डिस्ट्रिक्ट प्रेसिडेंट  मनोरमा शर्मा जी लायनेस मीना चौहान जी रजनी गट्टानी जी लायनेस इंद्र कौर बिंद्रा जी लायनेस जय श्री ठाकुर जी लायनेस तस्नीम मर्चेंट जी लायनेस किरण रायकवार जी लायनेस निखत अफरोज जी वार्ड पार्षद सरिता भगत जी लायनेस कामनी मावले लायनेस देहरा परवीन  लायनेस तंजीला खानम लायनेस कृष्णा चौहान  लायनेस अंजू कटाक्वार कोषाध्यक्ष अमितावा से लायनेस ममता सोलंकी लायनेस ममताबालके रूमाना जैदी सहित बालिका छात्रावास  राजपुरा की बालिकाएं उपस्थित थे


कोई टिप्पणी नहीं:

बुरहानपुर कलेक्टर सुश्री भव्या मित्तल ने ॑Another Chance^^ (एक और मौका) कविता के माध्यम से बच्चों को आगे बढ़ने की सीख बतलाई।

  बुरहानपुर कलेक्टर सुश्री भव्या मित्तल ने ॑Another Chance^^ (एक और मौका) कविता के माध्यम से बच्चों को आगे बढ़ने की सीख बतलाई। कलेक्टर सुश्री...