बीआरसी एवं जिले के दल ने किया शालाओ का निरीक्षण, अनुपस्थित मिले शिक्षक- शिक्षिकाएं
खिरकिया। शिक्षा विभाग के दल द्वारा जिला शिक्षा केन्द्र हरदा के निर्देशानुसार के विकासखंड की शालाओं का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान प्रा.शा बाफला, धूपकरण, सोनपुरा मकडाई, नीमढाना, माध्यमिक शाला सारसूद, एकीकृत शाला पटाल्दा, सांवरी, झिरपी का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान प्राथमिक शाला बाफला में शांती सेजकर सहायक अध्यापक समय पर 10ः15 पर अनुपस्थित पाई गयी। कलेक्टर के निर्देशानुसार जिले में सभी शालायें 10 बजे से 5 बजे संचालित होगी। साथ ही हरदा से एक निरीक्षण दल द्वारा विकासखंड की माध्यमिक शाला बम्हनगांव, प्राशा कडोलाराघौ, अंजरूद रैयत, सांवलखेड़ा, एकीकृत डाब्या, सुंदरपानी, रामटेक रैयत का निरीक्षण किया। एकीकृत शाला डाब्या में ओमप्रकाश चैहान अध्यापक, रमेश देवडा सहायक अध्यापक बिना स्वीकृत आदेश के शाला से31 अक्टूबर एवं 1 नबंवर को अनुपस्थित रहे। बीआरसी निरीक्षण दल में बीआरसी जी आर चैरसिया, बीएसी अजय सैलाब, बीजीसी प्रतिमा ठाकुर, जनशिक्षक संजीव साहू, कमलेश विश्वकर्मा, घनश्याम मेहर एवं हरदा के निरीक्षण दल में बीएसी शैलेन्द्र शर्मा, जनशिक्षक अनूप शर्मा, मो. कुरैशी, दिनेश सराठे, भरत अमकरे, अजीत सिंह सोलंकी, पल्लवसिंह राजपूत ने शालाओ का निरीक्षण किया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें