बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ''-परिवार नियोजन अपनाने वाले हितग्राहियों को कलेक्टर ने किया सम्मानित
बुरहानपुर -आज ग्राम बंभाड़ा में महिला बाल विकास विभाग के माध्यम से कलेक्टर श्री राजेश कुमार कौल ने ''बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ'' योजनान्तर्गत हितग्राहियों को सम्मान पत्र एवं पुरस्कृत किया। यह सम्मान हितग्राहिेयांे को ग्राम बंभाड़ा में आपकी सरकार आपके द्वार शिविर में दिया गया।
योजनान्तर्गत कक्षा 10 वीं में दीपाली सुनिल बारी ने 78.8 प्रतिशत तथा वैष्णवी संजय चौधरी ने 77.8 प्रतिशत अंक प्राप्त करने पर सम्मानित किया गया। वहीं 12 कक्षा में प्रियंका संजय तायडे़ 79.8 प्रतिशत तथा किर्ती सुनील द्वारा 79.2 प्रतिशत अंक प्राप्त करने पर सम्मान पत्र एवं पुरस्कार देकर सम्मान किया गया साथ ही दो बालिकाओं पर परिवार नियोजन अपनाने पर 6 परिवारों को सम्मान एवं पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। शिविर में लाड़ली लक्ष्मी योजनान्तर्गत 10 बालिकाओं को ई-लाड़ली प्रमाण-पत्र प्रदान किये गये। यह प्रमाण पत्र वैभवी मनीषा प्रवीण सावले, वेैदही अतुल महाजन, भाग्यश्री गणेश पाटील, दिव्या जीवन लोनारी, काव्या दिनेश, महेन्द्र राबिया जहीर, अशकिरा शेख साकीर, गायत्री योगेश प्रजापति, समीक्षा शंकपाल, मानवी राहुल महाजन इत्यादि को प्रदान किये गये। इसी संदर्भ में बेटियों के प्रति लोगों की मानसिकता में बदलाव के लिए मुकेश दरबार जागृति कला केन्द्र के माध्यम से लोगों को जागरूक किया गया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें