बिम्ट्स में बी.एम.एल.टी. प्रथम वर्ष एवं द्वितीय वर्ष का परीक्षा परिणाम उत्कृष्ट
बुरहानपुर। मध्यप्रदेश आर्युविज्ञान जबलपुर द्वारा पैरामेडिकल विभाग के बी.एम.एल.टी. प्रथम एवं द्वितीय वर्ष का परीक्षा परिणाम घोषित किया गया। जिसमें निमाड़ क्षेत्र की अग्रणी शिक्षण संस्था प्रो. बृजमोहन मिश्रा इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल एण्ड टेक्निकल साइंसेस महाविद्यालय बुरहानपुर में महाविद्यालय के पैथोलॉजी विभाग के बी.एम.एल.टी. के परीक्षा परिणाम उत्कृष्ट रहा।
संस्था के जनसम्पर्क अधिकारी राहत मिर्जा बेग ने बताया कि बी.एम.एल.टी. प्रथम वर्ष में खुशबू कुशवाह ने 78.60 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान हासिल किया। नेहा भास्करे ने 73.80 प्रतिशत अंक अर्जित कर द्वितीय एवं किरण पाटील ने 72.80 प्रतिशत अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान हासिल किया। इसी प्रकार बी.एम.एल.टी. द्वितीय वर्ष में अमोल कापसे ने 69.8 प्रतिशत अंक के साथ प्रथम, अंकित हल्दे ने 69.70 प्रतिशत अंक के साथ द्वितीय स्थान एवं सोनम साहु ने 67.70 प्रतिशत अंक के साथ तृतीय स्थान प्राप्त किया।
विद्यार्थियों की इस उपलब्धि पर संस्था अध्यक्ष श्रीमती राखी मिश्रा, उपाध्यक्ष अनिल जैन, सचिव अमित मिश्रा, संस्था के प्रशासनिक अधिकारी विशाल गोजरे, प्राचार्य सैय्यद आसिफ अली, पैरामेडिकल विभाग के प्राचार्य डॉ. जैनुद्दीन अली, राधेश्याम तिवारी, जितेन्द्र तिरोले, मितू नामदेव, डॉ.अनिलकुमार मिश्रा, डॉ.श्रृती महाजन, डॉ.टीना कापडि़या, डॉ.गौरव कपूर, डॉ.इरफाना अंसारी एवं समस्त स्टॉफ ने शुभकामनाएं प्रेषित कर हर्ष व्यक्त किया ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें