गुरुवार, 7 नवंबर 2019

बुरहानपुर के शासकीय जीजामता पोलीटेक्नीक महाविद्यालय में व्याख्याता की कार्यशैली को लेकर विद्यार्थियों फिर असंतोष, लिखित आश्वासन के बाद माने विद्यार्थी 

बुरहानपुर के शासकीय जीजामता पोलीटेक्नीक महाविद्यालय में व्याख्याता की कार्यशैली को लेकर विद्यार्थियों फिर असंतोष, लिखित आश्वासन के बाद माने विद्यार्थी



बुरहानपुर- बुरहानपुर जिले के एकमात्र शासकीय पॉलिटेक्निक महाविद्यालय में व्याख्याताओं की कार्यशैली को लेकर विद्यार्थियों में रोष  का माहौल देखने को मिला।  विगत तीन वर्ष पूर्व हुई घटना की फिर से पुनरावर्ती से जीजामाता पोलीटेक्नीक महाविद्यालय में होने से सभी हैरान है । जानकारी के अनुसार जिजामाता पॉलिटेक्निक महाविद्यालय में छात्राओं द्वारा पॉलिटेक्निक काॅलेज  प्रबंधन को शिकायत की गई की थी की काॅलेज में अध्यापन कराने वाले व्याख्याता अनिल शाह द्वारा छात्राओं को हर छोटी छोटी बातों के लिए उनके केबिन में बुलाया जाता है, लेकिन प्राचार्य द्वारा इस पर कोई कार्यवाही नहीं की गई । जिससे विद्यार्थी नाराज हो गये और उनमे रोष व्याप्त हो गया । छात्र- छात्राओं का कहना है कि उक्त व्याख्याता को अन्यत्र काॅलेज में भेजा जाये यदि उन्हें यहाँ अध्यापन के लिए पुनः रखा जाता है तो काॅलेज में  कोई भी विद्यार्थी नही आयेगा ।  इसके अलावा विद्यार्थियों द्वारा अन्य शिक्षकों के द्वारा भेदभाव की भी शिकायत की गयी जिस पर प्राचार्य द्वारा उसका समाधान का आश्वासन दिया गया। विद्यार्थियों द्वारा कॉलेज परिसर में अनिल शाह को हटाओ के नारे लगाए गए ।कॉलेज में विद्यार्थियों द्वारा हंगामे की जानकारी मिलने पर सिटी मजिस्ट्रेट बिहारी सिंह सहित शिकापुरा थाना प्रभारी गोपाल सिंह चौहान अपने टीम के साथ पहुंचे। जहां उन्होंने छात्र-छात्राओं को  समझाइश दी। घटना की जानकारी मिलने पर जनभागीदारी समिति अध्यक्ष ठाकुर हर्षित सिंह भी कॉलेज तुरंत पहुंचे। उन्होंने  छात्र-छात्राओं को संबोधित कर समझाइश दी एवं छात्रों द्वारा की गई शिकायत के मद्देनजर  व्याख्याता अनिल शाह को तुरंत छुट्टी पर भेज दिया गया हर्षित सिंह ठाकुर एवं  प्राचार्य एसपी कोरी द्वारा द बताया गया कि तकनीकी शिक्षा संचालनालय भोपाल द्वारा इनका अन्यत्र स्थानांतरण किया जाएगा। तब तक वे यहाँ कालेज में नही आयेंगे । विद्यार्थियों के कहे अनुसार प्राचार्य एसपी कोरी द्वारा लिखित में आश्वासन दिया गया तब जाकर कहीं विद्यार्थियों का गुस्सा शांत हुआ।


कोई टिप्पणी नहीं:

बुरहानपुर कलेक्टर सुश्री भव्या मित्तल ने ॑Another Chance^^ (एक और मौका) कविता के माध्यम से बच्चों को आगे बढ़ने की सीख बतलाई।

  बुरहानपुर कलेक्टर सुश्री भव्या मित्तल ने ॑Another Chance^^ (एक और मौका) कविता के माध्यम से बच्चों को आगे बढ़ने की सीख बतलाई। कलेक्टर सुश्री...