शनिवार, 9 नवंबर 2019

ज्ञानदीप विद्यालय के विद्यार्थियों का प्रोजेक्ट राज्य स्तर के लिए चयन

ज्ञानदीप विद्यालय के विद्यार्थियों का प्रोजेक्ट राज्य स्तर के लिए चयन


ज्ञानदीप विद्यालय की छात्रा खुशी पातोन्डीकर एवं प्रतीक शारदे द्वारा बंद पड़े ट्यूबवेल के घटता जल स्तर विषय पर बनाए गए प्रोजेक्ट का चयन राज्य स्तर पर विज्ञान कांग्रेस भोपाल के लिए हुआ है ।विद्यालय की छात्रा खुशी द्वारा बताया गया कि बनाए गए प्रोजेक्ट में जिस बोर में पानी नहीं होता उसे बंद किया जाकर किसान द्वारा दूसरा ट्यूबवेल करा दिया जाता है। बंद ट्यूबवेल बारिश के दिनों में 80 फीट जलस्तर वाले बोर पानी को सीधा 800 फीट तक पहुंचा देता है। ऐसे कई ट्यूबवेल बंद अवस्था में पड़े हैं जो भूजल स्तर को कम कर रहे हैं ।किसानों को ऐसे ट्यूबवेल को ईट एवं पत्थरों से भर देना चाहिए। विद्यार्थियों के प्रोजेक्ट का राज्य स्तर पर चयन होने पर विद्यालय के प्राचार्य विजय कुमार राठौड़ एवं सभी शिक्षक शिक्षिकाओं ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी है।


कोई टिप्पणी नहीं:

बुरहानपुर कलेक्टर सुश्री भव्या मित्तल ने ॑Another Chance^^ (एक और मौका) कविता के माध्यम से बच्चों को आगे बढ़ने की सीख बतलाई।

  बुरहानपुर कलेक्टर सुश्री भव्या मित्तल ने ॑Another Chance^^ (एक और मौका) कविता के माध्यम से बच्चों को आगे बढ़ने की सीख बतलाई। कलेक्टर सुश्री...