इंदौर में अपनी प्रतिभा दिखाएंगी छैगांव हॉस्टल की 6 बालिकाएं
खण्डवा, संजय चौबे । जिला स्तरीय बाल रंग महोत्सव मैं आयोजित सूर्य नमस्कार एवं आदिवासी नृत्य प्रतियोगिता मैं बालिका छात्रावास छैगांव माखन की 6 बालिकाओं का चयन संभाग स्तरीय प्रतियोगिता के लिए हुआ है यह बालिकाओं 20 नवंबर को इंदौर में आयोजित संभाग स्तरीय बाल रंग महोत्सव में जिले का प्रतिनिधित्व करेंगी बालिकाओं में कुमारी गरिमा कुमारी मनीषा कुमारी रंजना कुमारी निर्मला कुमारी कल्पना कुमारी भूरी 20 नवंबर को संभाग स्तरीय बाल रंग महोत्सव मैं आयोजित प्रतियोगिता में खंडवा जिले से भाग लेगी बालिका छात्रावास की वार्डन चरणजीत सिंह सलूजा सहायक वार्डन शर्मिला प्रजापति ने छात्रावास के बच्चों का संभाग स्तर पर चयन होने पर हर्ष व्यक्त करते हुए उन्हें बधाई प्रेषित की है बालिका छात्रावास की वार्डन चरणजीत सिंह सलूजा ने बताया कि छात्रावास में समय-समय पर बालिकाओं के द्वारा अनेक प्रतियोगिताएं आयोजित कराई जाती है जिसका ही परिणाम है कि आज हमारी बालिका है संभाग स्तर पर प्रतियोगिता में भाग लेने जा रही है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें