मंगलवार, 26 नवंबर 2019

जनशिक्षा केन्द्र नेपानगर की 26  शालाओं में संविधान दिवस के अवसर पर विद्यार्थियों और शिक्षकों ने की शपथ ग्रहण 

जनशिक्षा केन्द्र नेपानगर की 26  शालाओं में संविधान दिवस के अवसर पर विद्यार्थियों और शिक्षकों ने की शपथ ग्रहण


 




 



बुरहानपुर/ नेपानगर- आज संविधान दिवस के अवसर पर जन शिक्षा केन्द्र नेपानगर की 26 शालाओं में संविधान दिवस का कार्यक्रम हर्षोल्लास से मनाया गया , लगभग 4500 विद्यार्थियों को नागरिको के मूल कर्तव्यों की शपथ दिलाई गई , एवं  संविधान की उद्देशिका का वाचन किया गया , इसके पश्चात बाबासाहब एवं संविधान पर बच्चो एवं शिक्षको के द्वारा गीत , कविता भाषण आदि कार्यक्रम कराए गए , अंत मे बच्चो को चॉकलेट्स , मिठाई वितरित की गई ।


 



कोई टिप्पणी नहीं:

बुरहानपुर कलेक्टर सुश्री भव्या मित्तल ने ॑Another Chance^^ (एक और मौका) कविता के माध्यम से बच्चों को आगे बढ़ने की सीख बतलाई।

  बुरहानपुर कलेक्टर सुश्री भव्या मित्तल ने ॑Another Chance^^ (एक और मौका) कविता के माध्यम से बच्चों को आगे बढ़ने की सीख बतलाई। कलेक्टर सुश्री...