मंगलवार, 5 नवंबर 2019

जिला स्तरीय राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस का आयोजन निमाड़ वैली स्कूल में संपन्न

जिला स्तरीय राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस का आयोजन निमाड़ वैली स्कूल में संपन्न



बुरहानपुर- भारत सरकार के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग नई दिल्ली एवं सेंटर ग्वालियर मध्य प्रदेश इकाई बुरहानपुर द्वारा निमाड़ वैली इंटरनेशनल स्कूल में जिला स्तरीय राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस का आयोजन किया गया कार्यक्रम की  अध्यक्षता जिला शिक्षा अधिकारी सैय्यद अतिक अली, मुख्य अतिथि श्रीमती तारिका देवी ठाकुर विशेष अतिथि डॉ आर एन एस दिवेदी, विजय परिहार बाल विज्ञान कांग्रेस संरक्षक नूरुद्दीन काजी रहे निर्णायक सुश्री जय श्री मेहता प्राचार्य जाकिर हुसैन कॉलेज डॉ अजीत सिंह कृषि विज्ञान केंद डॉक्टर कार्तिकेय सिंह डॉक्टर अमोल देशमुख मुस्ताक हुसैन डॉ मजहर  रहे जिला समन्वयक योगेश्वर पालीवाल ने बताया कि इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य बच्चों में विज्ञान के प्रति जागरूकता लाकर एक मंच प्रदान करना है इस वर्ष का मुख्य विषय स्वच्छ स्वस्थ हरित राष्ट्र के लिए विज्ञान एवं तकनीक विषय पर बच्चों द्वारा अपने शोध पत्र प्रस्तुत किए गए इसमें बुरहानपुर जिले की कई स्कूलों ने भागीदारी की जिला शिक्षा अधिकारी अतिक अली ने कहा कि इस तरह के विज्ञान मेलों के माध्यम से बच्चों में विज्ञान के प्रति रुचि उत्पन्न होती है मुख्य अतिथि श्रीमती तारिका देवी ठाकुर ने बच्चों को विज्ञान के प्रति जागरूकता उत्पन्न करने के लिए ऐसी गतिविधियों में सहभागिता करना अपने ज्ञान को और अधिक विकसित करना श्रीमती आस्था राय ने सभी का स्वागत किया बाल विज्ञान कांग्रेस बाल  समन्वयक श्रीमती हेमलता पालीवाल बताया कि यह गतिविधि मध्य प्रदेश से शुरू कर आज पूरे भारत में सभी राज्यों के एक करोड़ से अधिक बच्चे इस गतिविधि में भाग ले रहे हैं परियोजनाओं में सीनियर वर्ग से एवं जूनियर वर्ग से 5 परियोजनाएं चयनित हुई है सीनियर वर्ग से अंकुर जैन सैंट टेरेसा हाई सेकेंडरी स्कूल सानिया खान निमाड़ वैली इंटरनेशनल स्कूल श्रावणी काले नेहरु मांटेसरी स्कूल जूनियर वर्ग से खुशी पातूडीकर विश्वनाथ राम मेले आदर्श विद्यापीठ का चयन हुआ सभी विद्यार्थियों को भागीदारी प्रमाण पत्र दिए गए यह राज्य आयोजन में भोपाल में अपनी प्रस्तुति देंगे इस वर्ष का राष्ट्रीय आयोजन केरल में होगा कार्यक्रम में प्राचार्य शहला  काजी  नूरुद्दीन काजी संरक्षक बाल विज्ञान कांग्रेस जिला समन्वयक योगेश्वर पालीवाल बाल वैज्ञानिक मनीष संजय पाटिल इच्छापुर सह समन्वयक लोकेश भावसार नूतन वर्मा महेश पतोंडीकर एवं  सभी विद्यालयों के शिक्षक  एवं बाल वैज्ञानिक उपस्थित थे


कोई टिप्पणी नहीं:

बुरहानपुर कलेक्टर सुश्री भव्या मित्तल ने ॑Another Chance^^ (एक और मौका) कविता के माध्यम से बच्चों को आगे बढ़ने की सीख बतलाई।

  बुरहानपुर कलेक्टर सुश्री भव्या मित्तल ने ॑Another Chance^^ (एक और मौका) कविता के माध्यम से बच्चों को आगे बढ़ने की सीख बतलाई। कलेक्टर सुश्री...