मंगलवार, 5 नवंबर 2019

जिले की दो आंगनवाड़ी को मिला आई.एस.सो.प्रमाण पत्र-कलेक्टर ने दी शुभकामनाएँ

जिले की दो आंगनवाड़ी को मिला आई.एस.सो.प्रमाण पत्र-कलेक्टर ने दी शुभकामनाएँ



बुरहानपुर - बुरहानपुर जिला कलेक्टर श्री राजेश कुमार के मार्गदर्शन में महिला  एवं बाल विकास विभाग जिला बुरहानपुर अंतर्गत संचालित दो आंगनवाडी केन्द्रों में खकनार विकासखण्ड की खापरखेडा तथा बुरहानपुर विकासखण्ड अंतर्गत लोनी क्र-3 को आई.एस.ओ. प्रमाणित किया गया है। यह जानकारी महिला एवं बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री सुमन कुमार पिल्लई ने दी। कलेक्टर श्री राजेश कुमार कौल द्वारा उक्त आंगनवाडी केन्द्रों क़े अधिकारी-कर्मचारियों को आई.एस.ओ.प्रमाण पत्र की प्रति प्रदान की गयी एवं उन्हें शुभकानाएँ दी।
उन्होंने बताया कि उक्त दोनो केंद्रो को प्रारंभिक बाल्यावस्था देखरेख एवं शिक्षा (ईसीसीई) के मॉडल केन्द्र के रूप में विकसित कर समुदाय में 03 से 06 वर्ष तक के बच्चों की प्री-प्राईमरी शिक्षा के लिए बेहतर वातावरण एवं निर्धारित मापदण्डो के अनुरूप गुणवत्ता पूर्ण शाला पूर्व शिक्षा के प्रति जागरूकता हेतु आंगनवाडी केन्द्रों को बाल शिक्षा केन्द्रों के रूप में संचालित करने का निर्णय लिया गया है। इन केन्द्रों को 03 से 06 वर्ष तक की उम्र के बच्चों के अनुरूप सुसज्जित किया गया है साथ ही बच्चों को खेल-खेल में शिक्षा प्राप्त करने के लिए सुविधाएँ उपलब्ध करवाई गयी है। केन्द्रों का रंग-रोगन कर विभिन्न तरह की बाल गतिविधियों से संबंधित पेंटिंग्स भी करवायी गई है जिससे बच्चे आंगनवाडी केन्द्रों के प्रति आकर्षित हो सके।
बाल शिक्षा केन्द्रों में प्रतिदिन एक निर्धारित पाठ्यक्रम के अनुसार शाला पूर्व शिक्षा संबधी गतिविधियाँ आंगनवाडी कार्यकर्त्ता द्वारा करवाई जायेगी और बच्चों के विकास का सम्पूर्ण रिकॉर्ड शिशु विकास कार्ड के माध्यम से रखा जायेगा। बाल शिक्षा केन्द्र के बच्चों को स्कूल ड्रेस, स्कूल बेग, टिफिन, पानी-बोतल एवं जूते-मोज़े भी उपलब्ध करवाए गए है। बच्चों को प्रतिदिन व्यवस्थित रूप से तैयार कर सम्पूर्ण वेशभूषा में केन्द्र पर उपस्थित होने हेतु बच्चों के माता-पिता को प्रेरित किया जाता है जिससे की आंगनवाड़ी केंद्रों में बच्चे प्रतिदिन निर्धारित समय पर उपस्थित हो सके। आंगनवाड़ी केंद्रों पर अन्य प्ले स्कूल के समान संचालित किया जा रहा है जिससे ग्रामीणों मे प्रसन्न्ता है।


कोई टिप्पणी नहीं:

बुरहानपुर कलेक्टर सुश्री भव्या मित्तल ने ॑Another Chance^^ (एक और मौका) कविता के माध्यम से बच्चों को आगे बढ़ने की सीख बतलाई।

  बुरहानपुर कलेक्टर सुश्री भव्या मित्तल ने ॑Another Chance^^ (एक और मौका) कविता के माध्यम से बच्चों को आगे बढ़ने की सीख बतलाई। कलेक्टर सुश्री...