नेहरू युवा केंद्र स्थापना दिवस मनाया गया
बुरहानपुर 14 नवम्बर, 2019 - नेहरू युवा केंद्र बुरहानपुर (युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा पूर्व प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू की जयंती के अवसर पर नेहरू युवा केन्द्र स्थापना दिवस मनाया गया। इस अवसर पर 20 ग्रामों के 40 युवाओं को स्थापना दिवस पर नेहरू जी के जीवन एवं उनके संघर्ष की जानकारियां प्रदान की गई। साथ ही इस मौके पर तीन दिवसीय युवा नेतृत्व एवं सामुदायिक विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम का प्रारंभ स्टार स्वरोजगार ग्रामीण प्रशिक्षण संस्थान में किया गया है, जो 14 नवम्बर से 16 नवंबर तक चलेगा।
इस प्रशिक्षण का उद्देश्य ग्रामीण युवाओं में नेतृत्व क्षमता का विकास करना है। तीन दिवसीय प्रशिक्षण में अलग-अलग विभाग से अधिकारी आकर यहां पर सूचनाएं एवं जानकारियों को साझा करेंगे। प्रशिक्षण के प्रथम दिन जिला युवा समन्वयक पंकज गोस्वामी एवं लालबाग थाने के सब इंस्पेक्टर श्री विक्रम सिंह बामनिया द्वारा स्वामी विवेकानंद जी और पंडित जवाहर लाल नेहरू जी के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई। श्री विक्रम सिंह बामनिया के द्वारा युवाओ को ग्रामीण और शहरी पुलिस रक्षा समिति के बारे में बताया गया। साथ ही उन्हें पुलिस विभाग में होने वाली परीक्षाओं से भी अवगत कराया। तत्पश्चात् श्रीमती क्षमा दास के द्वारा बिजनेस स्किल्स एवं कुटीर लघु उद्योग के बारे में जानकारी दी गई कि वे किस प्रकार से अपने ग्रामों या आसपास में लघु उद्योग का निर्माण कर सकते है। इसके बाद लीड डिस्ट्रिक्ट मैनेजर श्री अंजनी चरण, आर.बी.आई. मैनेजर एवं एफ. एल. सी. सी. श्री महाजन के द्वारा बैंकिंग एवं लोन से संबंधित जानकारियां दी। बताया गया कि वे किस प्रकार से बैंकों से किसी बिजनेस या स्टार्टअप के लिए लोन ले सकते है। प्रशिक्षण में स्वप्निल जायसवाल, महेश पाटिल, दीपिका सोनी, जगदिश चौहान आदि भी मौजूद रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें