फोपनार संकुल में शैक्षिक संवाद का आयोजन
बुरहानपुर- जनशिक्षा केंद्र फोपनार में दिनांक 25/11/2019 से 28/11/2019 मासिक शैक्षिक संवाद की बैठक आयोजित की गई। जिसमे दिनांक 25 नवम्बर को संकुल के कक्षा 1और 2 को पढ़ाने वाले शिक्षकों की गणित, अंग्रेजी, और हिंदी की कठिनाइयों को दूर किया गया। और दिनांक 26 नवम्बर को कक्षा 3, 4 और 5 को पढ़ाने वाले शिक्षको का गणित , अंग्रेजी का प्रशिक्षण संकुल केंद्र फोपनार में रखा गया।
इसमें जनशिक्षक श्री हारून शेख और एमटी श्री दिगम्बर महाजन , श्री जितेंद्र पाटिल और श्री महेंद्र महाजन द्वारा विभिन्न विषयो में आनेवाली कठिनायों को दूर किया गया। दिनांक 27/11/2019 को संकुल की माध्यमिक शालाओ के कक्षा 6, 7 और 8 को पढ़ाने वाले शिक्षकों का प्रशिक्षण संकुल की ही शास.उच्च. माध्य. विद्यालय फोपनार में रखा गया।
जिसमे एमटी श्री दिगम्बर महाजन , श्री नरेंद्र भूते ने माध्यमिक के शिक्षकों को, गणित में घात और घातांक, बीजीय व्यंजक, और क्षेत्रमिति से सम्बंधित कठिन अवधारणाओं पर शैक्षिक संवाद का आयोजन किया गया। उपरोक्त प्रशिक्षण में संकुल के 20 प्राथमिक और 8 माध्यमिक शालाओ के शिक्षकों ने सहभागिता की।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें