रविवार, 24 नवंबर 2019

साहित्य एवं खेलकूद मे स्कूली  बालिकाओं ने दिखाए अपने हुनर 

साहित्य एवं खेलकूद मे स्कूली  बालिकाओं ने दिखाए अपने हुनर 



खण्डवा , संजय चौबे । ग्राम मोहनपुर हाईस्कूल मे एजुकेट गर्ल्स एन.जी.ओ.के तत्वावधान मे बालिकाओं की निबंध लेखन प्रतियोगिता सम्पन्न हुई, मानसिहगौड शिक्षक ने बताया लडकियों के जीवन मे शिक्षा का महत्व विषय पर 155 विद्यार्थियों ने निबंध लिखा, जिसमे सादिया रजाक खान ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, बालिका की इस उपलब्धि पर एजुकेट गर्ल मंजू जमरे द्वारा पुरस्कृत किया गया। साथ ही ब्लाक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता  मे उप विजेता व्हालीबाल टीम मोहनपुर, एथलेटिक्स 400मीटर रेस मे बलिराम सुभान व 200मीटर रेस मे निहालसिग विजेता रहे। शाला परिवार द्वारा बालसभा मे जीवन कौशल शिक्षण देते हुए  खिलाड़ियों को सम्मानित किया  गया। इस अवसर पर विलास साखरे, सुदामा राठौर, सुषमा राठौर, सीमा महाजन, संजीता गुप्ता, प्रमिला सिसोदिया, भूमिका सावनेर, मोनिका चौहान, भारती करोले, विद्या प्रजापति शिक्षक अरुण डुडवे प्रधानमंत्री बालकेबिनेट व विद्यार्थी उपस्थित थे।


कोई टिप्पणी नहीं:

बुरहानपुर कलेक्टर सुश्री भव्या मित्तल ने ॑Another Chance^^ (एक और मौका) कविता के माध्यम से बच्चों को आगे बढ़ने की सीख बतलाई।

  बुरहानपुर कलेक्टर सुश्री भव्या मित्तल ने ॑Another Chance^^ (एक और मौका) कविता के माध्यम से बच्चों को आगे बढ़ने की सीख बतलाई। कलेक्टर सुश्री...