शनिवार, 23 नवंबर 2019

शाला में दक्षता उन्नयन कार्यों  में लापरवाही बरतने पर जनशिक्षक सहित 6 शिक्षकों को बीआरसी ने दिया कारण बताओ सूचना पत्र 

शाला में दक्षता उन्नयन कार्यों  में लापरवाही बरतने पर जनशिक्षक सहित 6 शिक्षकों को बीआरसी ने दिया कारण बताओ सूचना पत्र


 


बुरहानपुर- जनपद शिक्षा केंद्र बुरहानपुर द्वारा राज्य केंद्र भोपाल के निर्देशानुसार वर्ष 2019- 20 को शैक्षिक गुणवत्ता सुधार हेतु दक्षता उन्नयन वर्ष घोषित किया गया है साथ ही समस्त अकादमिक गतिविधियों की विशेष एवं सतत्  समीक्षा की जा रही है। शासन के अति महत्वपूर्ण कार्यक्रम में जन शिक्षक जुबैर सिद्दीकी द्वारा शाला की मानिटरिंग न करते हुए लापरवाही बरती जा रही है बीआरसी राजकुमार मंडलोई ने बताया की शासकीय हिंदी प्राथमिक शाला अख्तर कॉलोनी में दक्षता उन्नयन कार्यक्रम अंतर्गत शाला का निरीक्षण किया जिसमें पाया गया कि शिक्षकों द्वारा विद्यार्थियों को ना ही गृह कार्य दिया जा रहा है ना उसकी जांच की जा रही है । ना वर्क बुक में शिक्षक द्वारा जांच की जा कर किसी प्रकार की टीप भी अंकित नहीं की जा रही है। जिसके कारण  पालकों के हस्ताक्षर भी नहीं लिए जा रहे हैं । शाला में किसी भी समूह की ट्रैकर शीट नहीं बनाई गई है। जिससे प्रतित हो रहाहै कि दक्षता उन्नयन कार्यक्रम की गतिविधियां शाला में संचालित नहीं हो रही है। उक्त लापरवाही के कारण जनशिक्षक जुबैर सिद्दीकी सहित शाला के शिक्षकों श्रीमती कोकब फातिमा प्रभारी प्रधान पाठक, श्रीमती सलमा बानो अंसारी सहायक अध्यापक, श्री आसिफ अली सहायक अध्यापक, श्रीमती रजिया बेगम हुसैनी सहायक अध्यापक, श्रीमती शबीना अंसारी सहायक अध्यापक, श्रीमती आयशा अंसारी सहायक अध्यापक शासकीय हिंदी प्राथमिक शाला अख्तर कॉलोनी को बीआरसी बुरहानपुर द्वारा सूचना पत्र जारी किया गया है। स्पष्टीकरण ना देने की दशा में सभी के विरुद्ध अनुशानात्मक कार्यवाही वरिष्ठ कार्यालय को प्रसावित की जायेगी।


कोई टिप्पणी नहीं:

बुरहानपुर कलेक्टर सुश्री भव्या मित्तल ने ॑Another Chance^^ (एक और मौका) कविता के माध्यम से बच्चों को आगे बढ़ने की सीख बतलाई।

  बुरहानपुर कलेक्टर सुश्री भव्या मित्तल ने ॑Another Chance^^ (एक और मौका) कविता के माध्यम से बच्चों को आगे बढ़ने की सीख बतलाई। कलेक्टर सुश्री...