शिक्षा,स्वास्थ्य,कृषि, महिला बाल विकास के फील्ड स्टॉफ की हाजिरी की जांच करें : कलेक्टर
खण्डवा , संजय चौबे । - कलेक्टर श्रीमती तन्वी सुन्द्रियाल ने सोमवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित साप्ताहिक समीक्षा बैठक में शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि, राजस्व, उद्यानिकी, महिला बाल विकास विभाग के जिला अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे ग्रामीण क्षेत्र में पदस्थ अपने फील्ड स्टॉफ की उपस्थिति लोक सेवक एप के माध्यम से बारीकी से जांचे तथा जिस कर्मचारी का अपने मुख्यालय पर कार्यालयीन समय में लंबे समय तक अनुपस्थित रहना पाया जाये या देर से उपस्थित होकर जल्दी ड्यूटी से वापस जाना पाया जाये, ऐसे कर्मचारियों को चिन्हित कर उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी करें तथा जवाब प्राप्त करने के बाद दोषी पाए गए कर्मचारियों के विरूद्ध सख्त दण्डात्मक कार्यवाही करें। बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री रोशन कुमार सिंह, अपर कलेक्टर श्री राजेश जैन, नगर निगम आयुक्त श्री हिमांशु सिंह, विभिन्न एसडीएम, तहसीलदार, मुख्य नगर पालिका अधिकारी व जनपद पंचायतों के मुख्यकार्यपालन अधिकारी सहित विभिन्न विभागों के जिला अधिकारी मौजूद थे।
बैठक में कलेक्टर श्रीमती सुन्द्रियाल ने निर्देश दिए कि खण्डवा शहर के एक ही परिसर में संचालित स्कूलों में पदस्थ शिक्षकों की जानकारी के आधार पर शिक्षकों को युक्तियुक्तकरण करने की कार्यवाही शीघ्र प्रारंभ की जायें। उन्होंने कहा कि जीर्णशीर्ण स्कूल भवनों में कक्षाएं न लगाई जायें, बल्कि पास के सरकारी स्कूल भवन में वहां के बच्चों को शिफ्ट किया जाये। उन्होंने खण्डवा शहर में नगर निगम के उद्यानों में अनियमितता की जांच रिपोर्ट शीघ्र प्रस्तुत करने के लिए जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी से कहा। इसके अलावा कलेक्टर श्रीमती सुन्द्रियाल ने गत दिनों मूंदी के स्वास्थ्य केन्द्र में जांच के दौरान अनियमितताएं पाए जाने पर विकासखण्ड परियोजना प्रबंधक, वहां के बीईई तथा विकासखण्ड चिकित्सा अधिकारी के विरूद्ध सख्त अनुशासनात्मक कार्यवाही करने के निर्देश मुख्य चिकित्सा अधिकारी को दिए। उन्होंने कहा कि मूंदी अस्पताल की रोगी कल्याण समिति का हिसाब किताब देखने वाले स्वास्थ्य सुपरवाइजर द्वारा की गई वित्तीय अनियमितताओं के लिए एफआईआर तत्काल दर्ज कराई जायें। उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिए कि आयुष्मान भारत योजना की पात्रता सूची में जिन हितग्राहियों के नाम है यदि उनके आयुष्मान कार्ड नही बने है तो उनके कार्ड तैयार किए जायें।
बैठक में कलेक्टर श्रीमती सुन्द्रियाल ने निर्देश दिए कि उचित मूल्य की दुकानों के निरीक्षण के लिए जिले में विशेष अभियान प्रारंभ किया जाये। साथ ही सहकारी समितियों से उर्वरक विक्रय व्यवस्था की भी विस्तृत जांच अधिकारियों के माध्यम से कराने के लिए ड्यूटी आदेश जारी किए जाये। उन्होंने सभी एसडीएम को निर्देश दिए कि प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र व सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों में कायाकल्प अभियान के मानदण्डों के अनुरूप सुविधाएं उपलब्ध कराई जाये। इसके लिए रोगी कल्याण समिति के तहत उपलब्ध राशि का उपयोग किया जा सकता है। बैठक में उन्होंने गत दिनों खालवा क्षेत्र में आंगनवाड़ी के पोषण आहार फैकने संबंधी शिकायत की विस्तृत जांच शीघ्रता से पूर्ण कराने के निर्देश भी दिए। उन्होंने उप संचालक पशु चिकित्सा को सभी विकासखण्डों में गौशालाओं में बिजली, पानी, चारागाह जैसी आवश्यक मूलभूत सुविधाएं आगामी 15 दिसम्बर तक सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
कलेक्टर श्रीमती सुन्द्रियाल ने खण्डवा की पुरानी कृषि उपज मण्डी स्थित सभी दुकानों को खाली कराने के लिए अब तक की गई कार्यवाही की जानकारी मण्डी सचिव से ली। सचिव द्वारा बताया गया कि सभी दुकानदारों को दुकान खाली करने के लिए एक-एक नोटिस दिया जा चुका है, शीघ्र ही दूसरा नोटिस जारी कर दुकान खाली कराने तथा व्यापारियों को नई मण्डी में भेजने की प्रक्रिया शुरू की जायेगी। उन्होंने नगर निगम आयुक्त को शहर की यातायात व्यवस्था सुधारने के लिए यातायात पुलिस से सामंजस्य बनाकर कार्यवाही करने के लिए भी कहा। उन्होंने नगरीय क्षेत्र में राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के तहत सक्रिय स्वसहायता समूहों के माध्यम से स्कूलों में मध्यान्ह भोजन तैयार कर वितरण करने की विकेन्द्रीकृत व्यवस्था लागू करने के निर्देश भी दिए। उन्होंने उत्कृष्ट विद्यालय खण्डवा में कक्षा 9,10,11 एवं 12 की कक्षाओं में स्मार्ट क्लास प्रारंभ करने के निर्देश भी दिए।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें