सोशल मीडिया के उपयोग में सावधानी बरते : टी आई पवार
खण्डवा , संजय चौबे -शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक शाला मूंदी मे साइबर अपराध को लेकर एक दिवसीय कार्यशाला सम्पन्न हुई । मूंदी थाना प्रभारी ....टीआई अंतिम पंवार ने साइबर अपराध पर विदयार्थियो को उपयोगी जानकारी दी साइबर अपराध के सम्बन्ध मे छात्र छात्राओ की जिज्ञासाओ पर पूछे गये प्रश्नो का उन्होने समाधान किया । टीआई श्री पंवार ने विदयार्थियो को नसीहत दी कि फेसबुक वाटसअप टयूटर पर किसी भी अनजान मैसेज को एवं ईमेल को नही खोले अनजान व्यक्ति से इन्टरनेट पर मित्रता नही करे बैंक अकाउन्ट क्रेडिट काड डेबिट कार्ड आन लाईन देने से बचे । इस अवसर पर संस्था प्राचार्य सुश्री सीमा राठौर ने कहा कि अनजान और प्रलोभन देने वाली साईटस पर सफरिंग नही करे । इस अवसर पर आरक्षक जितेन्द्र मण्डलोई आरक्षक शेखर गुप्ता भी मौजूद थे । विदयार्थियो ने कार्यशाला को उपयोगी बताया संचालन शिक्षक एचएस धाकड ने किया है ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें