शनिवार, 9 नवंबर 2019

उच्चतर माध्यमिक विद्यालय दरियापुर विद्यार्थियों का हुआ नेत्र परीक्षण  

उच्चतर माध्यमिक विद्यालय दरियापुर विद्यार्थियों का हुआ नेत्र परीक्षण  



बुरहानपुर- जिला स्वास्थ्य विभाग द्वारा दरियापुर संकुल क्षेत्र अंतर्गत आने वाली सभी प्राथमिक एवं माध्यमिक विद्यालयों के विद्यार्थियों का नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन दरियापुर उच्च. मध्य विद्यालय में किया गया। इस शिविर 70 से अधिक बच्चों का नेत्र परिक्षण किया गया। जन शिक्षक छगन सिंह कुशवाहा, रविन्द्र प्रजापति एवं बोदरली जनशिक्षा केन्द्र के हसन खान तडवी द्वारा दरियापुर एवं बोदरली जन शिक्षा केंद्र के अंतर्गत आने वाली सभी प्राथमिक एवं माध्यमिक विद्यालय के विद्यार्थियों को नेत्र परीक्षण शिविर में लाया गया, जहां पर स्वास्थ्य विभाग के एम एल बरार ने सभी बच्चों का नेत्र परीक्षण किया।


कोई टिप्पणी नहीं:

बुरहानपुर कलेक्टर सुश्री भव्या मित्तल ने ॑Another Chance^^ (एक और मौका) कविता के माध्यम से बच्चों को आगे बढ़ने की सीख बतलाई।

  बुरहानपुर कलेक्टर सुश्री भव्या मित्तल ने ॑Another Chance^^ (एक और मौका) कविता के माध्यम से बच्चों को आगे बढ़ने की सीख बतलाई। कलेक्टर सुश्री...