विभिन्न मांगों को लेकर राज्य शिक्षक अध्यापक संघ ने मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन।
बुरहानपुर - राज्य शिक्षक अध्यापक संघ व खकनार विकासखंड क्षेत्र के शिक्षकों द्वारा अपनी विभिन्न मांगों को लेकर खकनार तहसीलदार सुकराम गोलकर को ज्ञापन सौंपा गया। शिक्षकों ने खकनार जनपद परिसर से रैली निकाल कर खकनार तहसील कार्यालय पहुंचकर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में राज्य शिक्षक अध्यापक संघ के अध्यक्ष किशोर जाधव द्वारा बताया गया कि खकनार विकासखंड में कार्यरत अध्यापक संवर्ग की निम्नलिखित मांगों के संबंध में आपका ध्यान आकर्षित करना चाहते हैं। शिक्षकों ने कहा यह हमारी सात मांगे छठवां वेतनमान के निर्धारण पश्चात अंतर की राशि का एरियस प्रथम एवं द्वितीय किस्त सातवें वेतनमान निर्धारण व माह नवंबर 2019 नहीं हुआ है। अध्यापक के संविलियन पश्चात आदेश प्रदाय माह जुलाई 2018 से दिए एरियस का भुगतान नहीं किया गया। वही क्रमोन्नति की प्रक्रिया अति शीघ्र पूर्ण करने बाबत शेष अध्यापकों के संविलियन की प्रक्रिया पूर्ण करने बाबत वही अतिथि शिक्षकों को प्रतिमाह मानदेय भुगतान शेष मानदेय का वितरण जेसी मांगे शिक्षकों द्वारा की गई। उक्त समस्याओं से अध्यापक संवर्ग सतत मानसिक व आर्थिक रूप से ग्रसित है। जिसका कोई निराकरण जिला स्तर पर संभव नहीं हो रहा है। विलंब की स्थिति में समस्त अध्यापकों में भारी आक्रोश होने से उग्र आंदोलन हेतु बाध्य हो रहे हैं। अतः माननीय महोदय से पुनः अनुरोध है। कि हमारी मांगों के बिंदुओं पर उचित कार्रवाई कर आवश्यक निराकरण कराने का कष्ट करें वहीं संगठन ने चेतावनी दी है। कि 10 दिवस में दो किस्तों का भुगतान नहीं होने की स्थिति में संगठन क्रमिक भूख हड़ताल करेगा इस दौरान संघठन के सभी शिक्षक व शिक्षिका मौजूद थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें