विद्यासागर पब्लिक स्कूल में महात्मा ज्योतिराव फूले की मनाई 129वी पुण्य तिथि।
शाहपुर। विद्यासागर पब्लिक स्कूल शाहपुर में महात्मा ज्योति राव फूले की 129 वी पुण्यतिथि मनाई गई ।जिसमें उपस्थित शिक्षक शिक्षिकाओं ने महात्मा ज्योति राव फूले और सावित्रीबाई फुले के तैल चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किए।
इस दौरान संस्था प्राचार्य राजेंद्र महाजन ने महात्मा ज्योति राव फूले की जीवन चरित्र पर प्रकाश डालते हुए बताया कि महात्मा ज्योतिराव फुले और सावित्रीबाई फुले समाज के लिए एक आदर्श समाज सुधारक व शिक्षा के क्षेत्र में एक ऐतिहासिक पहल करने वाले सशक्त व्यक्तित्व थे ।
वही शिक्षक निलेश महाजन ने भी संबोधित करते हुए कहा कि क्रांतिसूर्य महात्मा ज्योतिराव फुले के जीवन आदर्शों का सभी ने अध्ययन करना चाहिए ताकि समाज में जन जागृति और समाज सुधार के कार्यों में बढ़ावा मिले ।इस दौरान विजय महाजन, योगेश महाजन ,प्रशांत चौधरी, जिकेश मगरे ,चेताली महाजन कविता नागवंशी ,पल्लवी राऊत, तेजस्विनी महाजन सहित टीचिंग एवं नॉन टीचिंग स्टाफ मौजूद था
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें