बुरहानपुर- जिले से संजय राठौड़ शासकीय मराठी प्राथमिक शाला फोपनार खुर्द में प्राथमिक शिक्षक पद पर कार्यरत है जिले स्तर पर कहानी प्रतियोगिता में प्रथम आने पर राज्य स्तर पर प्रतियोगिता के लिए चयन होने पर दिनांक 28 को भोपाल कहानी प्रतियोगिता में जिले का नेतृत्व किये। साथ ही बुरहानपुर जिले से छात्र कहानी प्रतियोगिता में सोहेल अहमद महफूज अहमद कक्षा 7 वी शासकीय मराठी/हिंदी माध्यमिक शाला सिंधीपुरा बुरहानपुर से भोपाल कहानी प्रतियोगिता में कहानी प्रस्तुत किये।संजय राठौड़ के कहानी का शीर्षक था पर्यावरण का महत्व व हमसब का कर्तव्य। कहानी की सुरवात मुख्य अतिथि मध्यप्रदेश स्कूल शिक्षा विभाग मंत्री डॉक्टर प्रभुराम चौधरी और मध्यप्रदेश उपसचिव की अध्यक्षता में कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। कहानी में 51 जिले के 51 शिक्षक व 51 छात्र ने कहानी प्रस्तुत किये ।मध्यप्रदेश शासन की प्रमुख सचिव श्रीमती रश्मि अरुण शम्मी द्वारा प्रथम,द्वितीय,तृतीय आने पर शिक्षकों और टॉप 10 टेन शिक्षकों को शील्ड पुरस्कार से पुरस्कृत ओर प्रमाण पत्र से सम्मानित किया गया,जिसमे टॉप टेन में बुरहानपुर जिले से संजय राठौड़ को पुरस्कृत किया गया,ओर सात्वना पुरस्कार से छात्र सोहेल अहमद को सम्मानित किया गया।