सोमवार, 2 दिसंबर 2019

20 वर्ष की सेवा और 50 साल की उम्र में अनिवार्य सेवानिवृत्त पर जताया विरोध

20 वर्ष की सेवा और 50 साल की उम्र में अनिवार्य सेवानिवृत्त पर जताया विरोध


भगवानपुरा विकास खण्ड पर अध्यापक संघ एवं शिक्षक संघ ने शासन के 20 साल की सेवा अवधि एवं 50 वर्ष की उम्र के फार्मूले के आदेशों की शिक्षकों ने होली जलाई एवं कड़ा विरोध जताते हूए कहा की इससे अधिकारी मनमानी करने उतर आयेगें, .सरकार को चाहिए कि यह फार्मूला दुसरे विभागों में भी लागू किया जाये राज्य सरकार द्वारा जिन 16 शिक्षकों को अनिवार्य सेवानिवृत्त का आदेश जारी किया हैं  उसका सभी शिक्षक संघों ने  कड़ा विरोध व्यक्त करते हुए शासन के आदेशों की होली जलाई गई। इस दौरान उपस्थित शिक्षक संगठनो के  पदाधिकारी ,आई एम शेख, राजाराम मकासरे, गणेश मालवीया, सुरेश हिर्वे,रामलाल पंचोले,प्रेमचंद मण्डलोई,  कालुसिंह सोलंकी ,जयपाल निगोले, सरीता मोरे,प्रमीला पवार, आदि। भगवानपुरा से प्रदीप महाजन की रिपोर्ट।


कोई टिप्पणी नहीं:

बुरहानपुर कलेक्टर सुश्री भव्या मित्तल ने ॑Another Chance^^ (एक और मौका) कविता के माध्यम से बच्चों को आगे बढ़ने की सीख बतलाई।

  बुरहानपुर कलेक्टर सुश्री भव्या मित्तल ने ॑Another Chance^^ (एक और मौका) कविता के माध्यम से बच्चों को आगे बढ़ने की सीख बतलाई। कलेक्टर सुश्री...