प्रतिभा पर्व उन्मुखीकरण प्रशिक्षण सम्पन्न
भगवानपुरा :-( प्रदीप महाजन) -आज जनपद शिक्षा केन्द्र भगवानपुरा में प्रतिभा पर्व मूल्यांकन हेतु समस्त सत्यापनकर्ताओ का प्रशिक्षण अयोजित किया गया। विकासखण्ड की समस्त प्राथमिक एवं माध्यमिक शालाओं में दिनांक 12 दिसम्बर से 14 दिसम्बर को शालेय व्यवस्था संचालन की स्थिति एवम बच्चो की शैक्षिक उपलब्धियों का जायजा लिया जाएगा, ताकि गुणवत्ता सुधार हेतु प्रयास किये जा सके। दिनांक 14 दिसम्बर को बालसभा का आयोजन किया जाएगा, जिसमे अभिभावकों को आमंत्रित कर वार्षिक उत्सव मनाते हुए बच्चों की शैक्षिक उपलब्धि से अभिभावकों को अवगत कराया जाएगा।समस्त सत्यापनकर्ता अधिकारियों को मूल्यांकन के दौरान पूरा समय शाला में उपस्थित रहकर कार्य सम्पादित करने के निर्देश दिए। प्रतिभा पर्व मूल्यांकन में पिछले वर्ष की तुलना में आंशिक परिवर्तन किया गया हैं। मूल्यांकन दो खण्डों में सम्पादित होगा। यूनिसेफ के सहयोग से कक्षा 3,5 व 8 के हिंदी व गणित विषयों में बहुविकल्पीय 40-40 प्रश्न रहेंगे जिनका पूर्णांक 20 अंक रहेगा। कक्षा 5 वी व 8वी की बोर्ड पैटर्न परीक्षा के मद्देनजर लेखन कौशल को विकसित करने के लिए लघुउत्तरीय व दीर्घ उत्तरीय प्रश्न दिए जाएंगे, जिनका पूर्णांक 10 अंक रहेगा।
विकासखण्ड में चार माध्यमिक ओर 19 प्राथमिक शालाओं को सेम्पल शाला के रूप में चयनित किया गया है, ईन चयनित सेम्पल शालाओं में कक्षा 3,5 व 8 के हिंदी व गणित के प्रश्नपत्रों का मूल्यांकन रेस्पांस शीट पर किया जाएगा। रेस्पांस शीट का मूल्यांकन सत्यापनकर्ता की उपस्थिति में किया जाएगा। इन रेस्पांस शीट को लिफाफे में भरकर बीआरसी के माध्यम से राज्य शिक्षा केन्द्र पर भेजे जाएंगे। दिनांक 14 दिसम्बर को वार्षिक उत्सव में बच्चों के खेल आयोजित किये जायेंगे तथा उत्कृष्ट उपलब्धि पर बच्चों को शाला स्तर पर सम्मानित किया जाएगा।। प्रशिक्षण बीएसी श्री मुकुंद पाटीदार ने दिया। बीआरसी श्री प्रभात परमार्थी ने समस्त सत्यापन कर्ताओं को निर्देशानुसार कार्य करने के निर्देश दिए एवम मूल्यांकन में शत प्रतिशत छात्र उपस्थिति रखने के निर्देश दिए।। प्रशिक्षण के दौरान समस्त संकुल प्राचार्य, सत्यापनकर्ता और बीजीसी निर्मला दसौंधी, जनशिक्षक नंदकिशोर मालवीया, अनारसिंह डुडवे, अशोक धरमत, हरीश अबोले, राकेश भालसे आदि समस्त जनशिक्षक उपस्थित थे
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें