मंगलवार, 3 दिसंबर 2019

अब मोरझीरा प्राथमिक शाला के शत- प्रतिशत विद्यार्थियों के पास है गणवेश  

अब मोरझीरा प्राथमिक शाला के शत- प्रतिशत विद्यार्थियों के पास है गणवेश  



 बुरहानपुर- जिले में मुख्यालय से लगभग 25 किलोमीटर दूर इच्छापुर संकुल अंतर्गत ग्राम मोरझीरा में  शासकीय प्राथमिक शाला है। जिसमें 79 विद्यार्थियों की संख्या दर्ज है तथा सभी बच्चे शत प्रतिशत गणवेश में प्रतिदिन शाला आते हैं। शाला के प्रधान पाठक चंद्रकांत पिंपलकर ने बताया कि यहां पर कई बार देखने में आता था कि विद्यार्थियों की गणवेश की राशि जैसे ही पालकों के या विद्यार्थियों के अकाउंट में डाली जाती थी वहां से तुरंत पालक उक्त राशि को निकाल कर अपने निजी खर्चे में उपयोग कर लेते थे।


जिसके कारण विद्यार्थी गणवेश नहीं ला पाते थे और बिना गणवेश के ही शाला में आते थे। इस समस्या के समाधान के लिए हमने सभी पालकों को बुलाकर उनसे मीटिंग में निवेदन किया कि आप लोग हमें सहयोग करें क्योंकि विद्यार्थी को साल में एक बार ही गणवेश की राशि प्राप्त होती है यदि बच्चे गणवेश पहनकर शाला में नहीं आते तो उनमें एकरूपता नहीं आ पाती और बच्चों का मन भी अध्ययन में नहीं लगता इसलिए सभी पालकों की सहमति से अपने ही गांव के ही टेलर को बुलवाकर सभी बच्चों का नाप लिया और एक साथ सभी के गणवेश सिलवा कर दिए उससे सभी बच्चों में एकरूपता भी आ गई और सभी बच्चे प्रतिदिन गणवेश पहनकर शाला में आते हैं। इस कार्य के लिए जिला शिक्षा केन्द्र के अधिकारी हमारे संकुल प्राचार्य,जनशिक्षक तथा शाला के शिक्षक तुषार पवार एवं श्रीमती सीमा महाजन का सहयोग भी सराहनीय है । हम सभी के प्रयास से यह संभव हो पाया है।


कोई टिप्पणी नहीं:

बुरहानपुर कलेक्टर सुश्री भव्या मित्तल ने ॑Another Chance^^ (एक और मौका) कविता के माध्यम से बच्चों को आगे बढ़ने की सीख बतलाई।

  बुरहानपुर कलेक्टर सुश्री भव्या मित्तल ने ॑Another Chance^^ (एक और मौका) कविता के माध्यम से बच्चों को आगे बढ़ने की सीख बतलाई। कलेक्टर सुश्री...