रविवार, 22 दिसंबर 2019

अभिरुचि एवं अभिक्षमता परीक्षण स्मार्ट फ़ोन पर एम.पी.केरियर एप्प के द्वारा परीक्षा सम्पन्न

भगवानपुरा - शा. हाई स्कूल बहादरपुरा में दो दिवसीय अभिरुचि एवम अभिक्षमता परीक्षण स्मार्ट फ़ोन पर एम.पी.केरियर एप्प के द्वारा परीक्षा आयोजित की गई। शिक्षक सोहन चौहान और सुभाष चौहान ने बताया कि कक्षा दसवीं के 74 छात्र दर्ज संख्या में से 40 बच्चो ने सम्मिलित होकर परीक्षा दी। बाकी के 34 बच्चे शनिवार को इस परीक्षा में भाग लेंगे। इस दौरान स्कूल प्रांगण में वार्षिक खेलकूद कार्यक्रम का भी शुभारंभ किया गया , जिसमे कब्बडी, खो-खो , चम्मच रेस , कुर्सी रेस , दौड़ , आदि कार्यक्रम करवाये गए । व्यायाम शिक्षक अजय मण्डलोई ने बताया कि कब्बडी और खो-खो में कक्षा दसवीं के छात्र छात्राओं ने जीत हासिल की। वही 100 मीटर की दौड़ में कक्षा 9वी की दीपिका ने प्रथम , खुश्बू सोलंकी ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया वही दौड़ में कक्षा 10 दसवीं की संगीता ने प्रथम और मुस्कान मालवीया ने द्वितीय स्थान हासिल किया। इसी दौरान प्राचार्य कमलसिंह गोयल , विजय मालवीया, अनिल ससत्या , राजेन्द्र मालवीया और स्टाफ मौजूद थे।


कोई टिप्पणी नहीं:

बुरहानपुर कलेक्टर सुश्री भव्या मित्तल ने ॑Another Chance^^ (एक और मौका) कविता के माध्यम से बच्चों को आगे बढ़ने की सीख बतलाई।

  बुरहानपुर कलेक्टर सुश्री भव्या मित्तल ने ॑Another Chance^^ (एक और मौका) कविता के माध्यम से बच्चों को आगे बढ़ने की सीख बतलाई। कलेक्टर सुश्री...