-----------------------0---------------
भगवानपुरा ( प्रदीप महाजन) : -मध्यप्रदेश शासकीय अध्यापक संघठन सहित अध्यापक -शिक्षक महासंघ के प्रान्तीय आव्हान पर 22 दिसम्बर रविवार को भोपाल के यादगारे शाहजनी पार्क मे पुरे मध्यप्रदेश के अध्यापक सँवर्ग के कर्मचारी एक दिवसीय जंगी प्रदर्शन कर धरना देंगे । इस प्रदर्शन मे भगवानपुरा विकासखण्ड सहित खरगोन जिले से भी सैकड़ो अध्यापक शामिल होँगे । अध्यापक -शिक्षक महासंघ के जिलाध्यक्ष विनोद पण्डित , जिला संयोजक व प्रान्तीय सचिव गोपीचंद सहिते , जिला प्रभारी गिरिराज शर्मा , प्रभात परमार्थी बी आर सी भगवानपुरा , महेश दीक्षित बी आर सी झिरन्या , मुरली महाजन महाजन बी आर सी खरगोन , वाणी विलास वानखेड़े बी आर सी भिकनगांव , बृजेश खांडे बी आर सी सेगावा , दशरथ पन्वार बी आर सी बड़वाह वरिष्ठ प्रान्तीय उपाध्यक्ष श्री हबीबुल्ला खान , गणेश अमोदे , पवन राठौर , असलम खान , गोपीचंद सहिते , जुनेद खान , विनोद पण्डित , गिरिराज शर्मा ने बताया की
16 अध्यापक -शिक्षको की बिना शर्त पुन: सेवा मे बहाली ,
चूंकि अध्यापक सँवर्ग के कर्मचारी 2001मे नियमित हो चुके है अत:इन्हे व अन्य सभी अध्यापको को नियमित पारिवारिक पेंशन का लाभ प्रदान किया जाए ।
अध्यापक सँवर्ग को साँतवे वेतनमान का लाभ इसी माह देने
राज्यशिक्षा सेवा प्रकोष्ठ मे अध्यापको की नई नियुक्ति के स्थान पर समस्त अध्यापको को पूर्ण वरिष्ठता के साथ 1994 वाले शिक्षा विभाग मे संविलियन करने
मृत गुरुजी - शिक्षाकर्मी -संविदा शिक्षको -अध्यापको के आश्रितो को बिना शर्त नियमित पद पर अनुकम्पा नियुक्ति देने ।
अध्यापक सँवर्ग के संविलियन पश्चात सभी आर्थिक और गैर आर्थिक मामलो मे सेवा अवधी की गड़ना प्रथम नियुक्ति से करने
गुरुजीयो की वरिष्ठता व सेवा अवधी की गड़ना प्रथम नियुक्ति दिनाक से करने
उच्चतर माध्यमिक शिक्षक को सीधे प्राचार्य पद पर पदोन्नति देकर DPC, DEO,BEO बनाकर आहरन अधिकार दिये जाए ।
इन सभी मांगो को लेकर खरगोन जिले के अध्यापको द्वारा भी भोपाल मे धरना दिया जावेगा और मुख्यमंत्री कमलनाथ जी से मिलकर वचन पत्र मे उल्लेखित मांगो को पूर्ण करने का निवेदन किया जावेगा ।
संघठन के नेताओ ने पुरे जिले के अध्यापको से अपील की है की वह हर संकुल से 02-02 गाड़ी की व्यव्स्था कर भोपाल आन्दोलन को सफल बनाए ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें