भगवानपुरा मे एक दिवसीय काँपी चैकिंग अभियान सम्पन्न हुआ।
भगवानपुरा:-(प्रदीप महाजन)- विकासखण्ड भगवानपुरा जिला खरगोन मे आज सभी स्कुलो में सत्यापनकर्ता अधिकारियों द्वारा विशेष कॉपी चेक अभियान में बच्चो की कॉपी चेक कर सत्यापन किया गया। बीआरसी प्रभात प्रमार्थी ने बताया की जंहा पर सुधार की आवश्यकता थी वहाँ वैसे निर्देश दिए गए एवं जंहा अच्छा कार्य किया गया वँहा शिक्षको को प्रोत्साहित किया गया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें