रविवार, 15 दिसंबर 2019

दापोरा की प्राथमिक एवं माध्यमिक शाला में प्रतिभा पर्व के समापन पर हुए कार्यक्रम 

 दापोरा की प्राथमिक एवं माध्यमिक शाला में प्रतिभा पर्व के समापन पर हुए कार्यक्रम 



शाहपुर -निकटतम ग्राम दापोरा की शासकीय प्राथमिक कन्या  विद्यालय एवं माध्यमिक शाला में तीन दिवसीय प्रतिभा पर्व का समापन हुआ।12 दिसंबर से 14 दिसंबर तक चले प्रतिभा पर्व का समापन शनीवार को बाल सभा के साथ सम्पन्न हुआ ।समापन  पर आयोजित कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि के रूप मे प्रधान पाठक एन के उगवे,योगिता मोरे उपस्तिथ थे ।



छात्र छात्राओ ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तूत करके अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया ।छात्र छात्राओ ने संगीतमय कुर्सी रेस,दौड,नीम्बू चम्मच रेस में भाग लिया ।विजेता छात्र छात्राओ को पुरुस्कार भी वितरित किये गए ।इस अवसर पर शिक्षक गण सन्तोष पाटील,अभिषेक नीलकंठ,विजय दामोदरे,विजय गावँडे,रेखा साहू,माधुरी पाटील सहीत छात्र छात्राए उपस्तिथ थे ।कार्यक्रम का संचालन विजय गावँडे ने कीया ।आभार अभिषेक नीलकंठ ने व्यक्त किया ।



कोई टिप्पणी नहीं:

बुरहानपुर कलेक्टर सुश्री भव्या मित्तल ने ॑Another Chance^^ (एक और मौका) कविता के माध्यम से बच्चों को आगे बढ़ने की सीख बतलाई।

  बुरहानपुर कलेक्टर सुश्री भव्या मित्तल ने ॑Another Chance^^ (एक और मौका) कविता के माध्यम से बच्चों को आगे बढ़ने की सीख बतलाई। कलेक्टर सुश्री...