गुरुवार, 19 दिसंबर 2019

डीपीसी ने की 3 शिक्षकों पर कार्रवाई।

डीपीसी ने की 3 शिक्षकों पर कार्रवाई।


भगवानपुरा   :- डीपीसी श्री ओ पी बनडे ने भगवानपुरा ब्लॉक की पटेल फलया और मिडिल स्कूल झगढ़ी,मिडिल स्कूल गलतार,प्रावि गलतार का निरीक्षण किया।गलतार कि स्कूल में सभी शिक्षक उपस्थित पाए गए।डीपीसी  द्वारा बच्चो को शेक्षणिक गतिविधियों के बारे में बताया गया,पढ़ाया गया।पटेल फाल्या मोहनपुरा में निरीक्षण के दौरान यह पाया गया कि कुछ बच्चो की वर्क बुक शिक्षकों द्वारा जांच नहीं कि गई और ना ही उसमें शिक्षकों के हस्ताक्षर किये गए।प्रधान पाठक सदरसिंह मसाने, सहायक अध्यापक लोकेंद्र दवाने,अध्यपिका परवीन अंसारी की वेतनवृद्धि रोकने के कारण बताओ नोटिस जारी किए गए।जनशिक्षक भारत वास्कले को शाला नियमित अवलोकन नहीं करने बी आर सी प्रभात परमार्थी को संबंधित के वेतन काटने के निर्देश दिए गए।मावि झगढ़ी ,प्रावि झ गढ़ी के शिक्षकों से प्रतिभा पर्व की जानकारी ली गई।बी आर सी प्रभात परमार्थी, जनशिक्षक भारत वास्कले,दिनेश सोलंकी उपस्थित थे।


कोई टिप्पणी नहीं:

बुरहानपुर कलेक्टर सुश्री भव्या मित्तल ने ॑Another Chance^^ (एक और मौका) कविता के माध्यम से बच्चों को आगे बढ़ने की सीख बतलाई।

  बुरहानपुर कलेक्टर सुश्री भव्या मित्तल ने ॑Another Chance^^ (एक और मौका) कविता के माध्यम से बच्चों को आगे बढ़ने की सीख बतलाई। कलेक्टर सुश्री...