सोमवार, 30 दिसंबर 2019

कुपोषण दूर करने के अभिनव प्रयास, मंदिरों में चढ़ाए गए नारियल से सुधरेगा बच्चों का कुपोषण -

















  •  





















 


बड़वानी- जिले के अनुभाग सेंधवा में सोमवार से नई शुरुआत की गई है। इसके तहत मंदिरों, देव स्थानों पर चढ़ाए गए नारियलों को एकत्रित कर उनकी गिरी से लड्डू बनाकर आंगनवाड़ी केंद्रों में कुपोषित बच्चों को वितरित किया जा रहा है। जिससे आंगनवाड़ियों में दर्ज अतिकम वजन के बच्चे भी सामान्य ग्रेड में आ सके।


    सेंधवा में देव स्थलों से एकत्रित नारियलों की गिरी से बनाये गये लड्डुओं की पहली खेप को आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं ने अनुविभागीय अधिकारी सेंधवा सुश्री अंशु जावला को सौंपा है। उल्लेखनीय है कि देव स्थलों से नारियलों को एकत्रित करने एवं उसकी गिरी निकालकर लड्डु बनाने का कार्य आंगनवाड़ी कार्यकर्ता ही कर रही है।






कोई टिप्पणी नहीं:

बुरहानपुर कलेक्टर सुश्री भव्या मित्तल ने ॑Another Chance^^ (एक और मौका) कविता के माध्यम से बच्चों को आगे बढ़ने की सीख बतलाई।

  बुरहानपुर कलेक्टर सुश्री भव्या मित्तल ने ॑Another Chance^^ (एक और मौका) कविता के माध्यम से बच्चों को आगे बढ़ने की सीख बतलाई। कलेक्टर सुश्री...