रविवार, 15 दिसंबर 2019

मुख्यमंत्री कमलनाथ से मिला शासकीय अध्यापक संघठन का प्रतिनिधि मण्डल, अध्यापको की समस्याओ के स्थायी हल की मांग की।

मुख्यमंत्री कमलनाथ से मिला शासकीय अध्यापक संघठन का प्रतिनिधि मण्डल, अध्यापको की समस्याओ के स्थायी हल की मांग की।


 भगवानपुरा  :-  मध्यप्रदेश शासकीय अध्यापक संगठन के बैनर तले, आज एयरपोर्ट पर माननीय मुख्यमंत्री जी को 10 सूत्री मांगों का ज्ञापन सौंपा जाएगा l*
*1 जिसमें प्रमुख मांग, बिना शर्त, संविलियन से वंचित अध्यापकों को एमपी सातवां वेतनमान और ट्रांसफर की सुविधा दी जाए l*


*2 प्रदेश भर में मृत अध्यापक संवर्ग को अनुकम्पा नियुक्ति के  नियमों में शिथिलता कर अनुकम्पा नियुक्ति के आदेश शीघ्र जारी करवाने की मंहती कृपा का अनुरोध करते हैं*


*3  वचन पत्र  के बिंदु क्रमांक 47.14 पुराना शिक्षा विभाग 1994 जस का तस  को पुनः बहाल किया जाए l*


*4  NPS को तुरंत बंद करें और OPS पुरानी पेंशन स्कीम को लागू किया जाए, जिससे अध्यापक शिक्षक संवर्ग का बुढ़ापा बिना किसी के एहसान की कट जाए l*


*हमें पूर्ण विश्वास है कि आज हम अपने प्रयासों में सफल होंगे* l
       *हबीबुल्ला खान*
*वरिष्ठ प्रांतीय उपाध्यक्ष*
       *गोपीचंद सहिते*
*प्रदेश सचिव एवं जिला*
            *संयोजक*      *जिलाध्यक्ष विनोद पंडित जिला प्रभारी गिरिराज शर्मा बीआसी प्रभात परमार्थी, बीआसी मुरलीधर महाजन, बीआसी महेंश दीक्षित, बीआसी बृजेश खांडे ,बीआसी वाणी विलास वानखड़े, बीआसी दशरथ पंवार, उमेश करोदिंया ,उज्जवला यादव, दीपाली यादव ,वंदना मोडक, गजेंद्र सोनी ,राजेश पाटीदार, अनुज गहराना ,धमेन्द्र गुप्ता , दिनेश भालसे ,संतोष पटेल , ग्यारसीलाल पटेल, इसरार शेख, रामकरण यादव, नटवर पाटीदार, मनीष  मोदी ,अजय कानूनगो ,कमल कलमे , भुपेन्द्र कानुनगो ,सुरेंद्र चौहान एवं समस्त साथीगण*।
*मध्यप्रदेश शासकीय अध्यापक संगठन*
          *भगवानपुरा जिला खरगोन*


कोई टिप्पणी नहीं:

बुरहानपुर कलेक्टर सुश्री भव्या मित्तल ने ॑Another Chance^^ (एक और मौका) कविता के माध्यम से बच्चों को आगे बढ़ने की सीख बतलाई।

  बुरहानपुर कलेक्टर सुश्री भव्या मित्तल ने ॑Another Chance^^ (एक और मौका) कविता के माध्यम से बच्चों को आगे बढ़ने की सीख बतलाई। कलेक्टर सुश्री...