बुधवार, 25 दिसंबर 2019

नगर के मध्यम परिवार की बेटी ने लहराया परचम प्रथम प्रयास में बनी सहायक प्राध्यापक। मध्यप्रदेश के श्योपुर जिले में मिली नियुक्ति।


 


भगवानपुरा -हाल ही में नगर के मध्यमवर्गीय परिवार में जन्मी 
डॉ.सावित्री पिता स्व. बाबुलालजी भगोरे ने असिस्टेंट प्रोफेसर की परीक्षा पास कर सहायक प्राध्यापक के पद पर नियुक्त हुई है । सावित्री ने अपनी शुरुआती पढ़ाई नगर की प्राथमिक से लेकर हाई सेकण्डरी तक की उसके बाद आगे की पढ़ाई खरगोन के पीजी कॉलेज से की । सावित्री ने  पीएससी से चयनित हो कर सहायक प्राध्यापक में चयन होने पर अपना श्रेय माता पिता और स्कूली शिक्षको को दिया है ।  जिन्होंने मुझे प्रत्यक्ष रूप से सहयोग कर शिक्षा के प्रति आगे बढ़ने का रास्ता दिखाया जिनके मार्गदर्शन में  शिक्षा के प्रति कभी किसी तरह की कोई परेशानी का अनुभव नहीं होने दिया । सावित्री भगोरे बताती है कि उनके पिताजी स्वर्गीय बाबूलाल भगोरे जो नगर के अस्पताल ड्रेसर के पद पर होकर  कड़े संघर्ष के साथ अपनी तीनो बेटियों व एक बेटे को अच्छी शिक्षा दिलाई जो आज तीनो बहने अच्छे पद पर काबिज है  दो बहनें स्वास्थ्य के क्षेत्र में अपनी सेवाएं दे रही है । बड़ी बहन गायत्री सगोरे इंदौर में डॉक्टर है छोटी बहन रोशनी भगोरे भगवानपुरा में नर्स के रूप में सेवारत है  तो वहीँ छोटा भाई सुनील भगोरे एडवोकेट है । 


 उन्होंने बताया कि वाणिज्य संस्थान तथा पीएचडी के गाइड  एनएल गुप्ता सर (बड़वानी) राह में मील के पत्थर की तरह मंजिल समीप होने का विश्वास दिलाते रहे  । समाज एनसीसी व इंदौर की जीडीसी कॉलेज जंहा व्यक्तित्व विकास में  सतत अमूल्य सहयोग मिला और इनके इनके निर्देशन में आगे बढ़ी हूँ  ।
  अतः सभी के स्नेह व आशीर्वाद से अपना शत-प्रतिशत देते हुए प्रदत्त दायित्व के निर्वहन की कोशिश करूंगी । भगवानपुरा से प्रदीप महाजन की रिपोर्ट।


कोई टिप्पणी नहीं:

बुरहानपुर कलेक्टर सुश्री भव्या मित्तल ने ॑Another Chance^^ (एक और मौका) कविता के माध्यम से बच्चों को आगे बढ़ने की सीख बतलाई।

  बुरहानपुर कलेक्टर सुश्री भव्या मित्तल ने ॑Another Chance^^ (एक और मौका) कविता के माध्यम से बच्चों को आगे बढ़ने की सीख बतलाई। कलेक्टर सुश्री...