शुक्रवार, 20 दिसंबर 2019

नन्हे-मुन्ने बच्चों ने लुभाया मन, न्यू ज्ञानदीप विद्यालय में फैंसी ड्रेस कॉन्पिटिशन



बुरहानपुर/डोईफोडिया- रंग बिरंगी पोशाकों में नन्हे-मुन्ने बच्चों ने न्यू ज्ञानदीप विद्यालय की बगिया में सभी पालको एवं शिक्षकों के मन मोह लिये। अवसर था न्यू ज्ञानदीप विद्यालय के प्रांगण में क्रिसमस के अवसर पर फैंसी ड्रेस कम्पीटिशन का,



इस फैंसी ड्रेस कम्पीटिशन में विद्यार्थियों ने तरह-तरह के रंग बिरंगी फैंसी ड्रेस पहनकर उत्साह से हिस्सा लिया।



कोई सांता क्लाज बना तो कोई कृष्ण, किसी ने पानी का बुंद बनकर जल संरक्षण का संदेश दिया तो कोई फलों का राजा आम बनकर तो किसी ने अनार बनकर खुशियाँ बटोरी। इस अवसर पर शाला के संचालक योगेश चौकसे सहित सभीशिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थित थे ।





कोई टिप्पणी नहीं:

बुरहानपुर कलेक्टर सुश्री भव्या मित्तल ने ॑Another Chance^^ (एक और मौका) कविता के माध्यम से बच्चों को आगे बढ़ने की सीख बतलाई।

  बुरहानपुर कलेक्टर सुश्री भव्या मित्तल ने ॑Another Chance^^ (एक और मौका) कविता के माध्यम से बच्चों को आगे बढ़ने की सीख बतलाई। कलेक्टर सुश्री...