भगवानपुरा - पहल जन सहयोग विकास संस्थान के शिक्षकों को सार्थक संस्था द्वारा रविवार को अनुपयोगी वस्तुओं द्वारा शिक्षण सामग्री बनाना, स्मार्ट क्लासेस व समूह में पढ़ाने के बारे में सिखाया गया साथ ही सहज योग के बारे में बताया गया व कराया गया। प्रशिक्षण में 30 केंद्रों के शिक्षक सुपर वाईजर एवं संस्था के कार्यक्रम प्रभारी समेत 35 सदस्यों ने भाग लिया, प्रशिक्षण प्रवीण जी गोखले(पहल संस्था),राजेन्द्र सिंह डंग,बालकृष्ण जी शुक्ला व अजय पाठक द्वारा दिया गया। उक्त जानकारी संस्था के शुभम चौधरी ने दी।
भगवानपुरा से प्रदीप महाजन की रिपोर्ट।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें