प्रतिभा पर्व में शामिल हुए बुरहानपुर विधायक सुरेन्द्र सिंह ठाकुर
बुरहानपुर - बुरहानपुर के विधायक सुरेन्द्र सिंह ठाकुर आज लालबाग स्थित शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के माध्यमिक और प्राथमिक शाला में हो मना रहे प्रतिभा पर्व में शामिल हुए। विधायक ने स्कूल में परीक्षा व्यवस्था और उच्चतर माध्यमिक विद्यालय का निरीक्षण किया तथा परीक्षा संचालन व्यवस्था देखी।
उन्होंने छात्राओं और शिक्षकों से चर्चा भी की। इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी(DEO) सैयद अतीक अली, जिला शिक्षा केंद्र समन्वयक(DPC) अशोक शर्मा एवं विकासखंड स्रोत समन्वयक (BRC) राजकुमार मंडलोई उपस्थित थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें