बुरहानपुर/खकनार- राज्य शिक्षा केन्द्र के आयुक्त भोपाल द्वारा विडियो कान्फ्रेन्सिंग मे दिये गये, निर्देशानुसार विकासखण्ड स्रोत समन्वयक प्रदिप खेडकर (बी आर सी) खकनार द्वारा आज जनशिक्षा केन्द्र तुकईथड़ की बालक माध्यमिक शाला तुकईथड़, माध्यमिक शाला रायतलाई, प्राथमिक शाला रायतलाई, प्राथमिक शाला खोदरी का निरीक्षण किया। बी आर सी द्वारा सभी प्रधान पाठकों को राज्य शिक्षा केन्द जारी प्रश्न बैंक एवं अभ्यास पुस्तिका से पढाने के निर्देश दिये।
दक्षता की वर्कबुक चेक की। टीचर हेण्डबुक का उपयोग करने के निर्देश दिये। बी आर सी के साथ जनशिक्षक श्नी राजेन्द्र प्रसाद मिश्रा भी उपस्थित थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें