रविवार, 15 दिसंबर 2019

शासकीय शालाओं में प्रतिभा पर्व मनाया।  

शासकीय शालाओं में प्रतिभा पर्व मनाया।  



भगवानपुरा   :- प्रतिभा पर्व पर सभी स्कूलों में दो दिन तक बच्चो की परीक्षा हुई। वही शनिवार आखरी  दिन सुबह से बच्चो को ग्राम  भग्यापुर सहित समीप बाड़ीखुर्द, बागदरी,करही,भगवानपुरा,धुलकोट, काबरी, देजला,देवाडा, कड़वापानी,चांदपुरा ,कदवाली,पीपलझोपा, सिरवेल, की सभी माध्यमिक व प्राथमिक स्कूलो में प्रार्थना करवाकर नास्ता कराया गया ।उसके बाद चेयर रेस व क्रिकेट,रस्सी कूद का भी आयोजन किया।  उसके बाद बाल सभा का आयोजन हुआ।  उसके बाद भोजन करवाया जिसमे स्कूल के बच्चों ने कहा कि आज खेल कूद में बड़ा मजा आया भोजन भी बहुत स्वादिष्ट मिला।  सभी  प्राथमिक विद्यालय एवं माध्यमिक विद्यालय में प्रतिभा पर्व मनाया गया। भगवानपुरा से प्रदीप महाजन की रिपोर्ट।


कोई टिप्पणी नहीं:

बुरहानपुर कलेक्टर सुश्री भव्या मित्तल ने ॑Another Chance^^ (एक और मौका) कविता के माध्यम से बच्चों को आगे बढ़ने की सीख बतलाई।

  बुरहानपुर कलेक्टर सुश्री भव्या मित्तल ने ॑Another Chance^^ (एक और मौका) कविता के माध्यम से बच्चों को आगे बढ़ने की सीख बतलाई। कलेक्टर सुश्री...