मंगलवार, 24 दिसंबर 2019

शिक्षको का शिक्षक संवाद सह प्रशिक्षण सम्पन्न       

 


 भगवानपुरा :- जन शिक्षा केन्द्र भग्यापुर के अंतर्गत 28 प्राथमिक  विद्यालयो के शिक्षकों की जो कक्षा पहली व दूसरी को पढ़ाने वाले शिक्षको का शिक्षक संवाद सह प्रशिक्षण हुआ।
जिसमे क्लस्टर शिक्षक वीरेन्द्र दसौंधी व गणेश अमोदे ने हिंदी विषय से सम्बंधित पाठ्यक्रम की गतिविधिय कराई।वर्ण व शब्द सीखने, कविता व कहानी को हवा भाव के साथ पड़ने व शब्दकोष के विकास कि खेल खेल के माध्यम से कराई।वही प्रशिक्षण मास्टर ट्रेनर वीरेन्द्र दसौंधी ने बताया कि पहली व दूसरी के विद्यार्थियों पर अच्छे से ध्यान दिया जाए। इस संबंध में सभी शिक्षक व शिक्षकाओ का प्रशिक्षण जनशिक्षा केंद्र पर शुरू किया गया। जिसमें हिंदी,गणित व अंग्रेजी का प्रशिक्षण चार चरणों मे होगा पहले चरण का प्रशिक्षण शनिवार को सुबह 11 से 5 बजे तक चला  जिसमे भगवानपुरा बीआरसी श्री प्रभात परमार्थी ने केंद्र का अवलोकन किया।



व कहा कि बच्चा पहली व दूसरी की प्रथम नीव है बच्चो के मन गीली मिट्टी की तरह होते है ।उस मिट्टी को तराश कर हीरा बना सकते है।वही इस दौरान हाई स्कूल के प्रभारी प्राचार्य शेरसिंह बड़ोले,जनशिक्षक हरीश धनगर,महेंद्र पाटीदार,प्रमिला पवार,आनन्द मालविया, वंदना मालविया,शाकिर कुरेशी सहित सभी शिक्षक उपस्थित थे।                भगवानपुरा से प्रदीप महाजन की रिपोर्ट।


कोई टिप्पणी नहीं:

बुरहानपुर कलेक्टर सुश्री भव्या मित्तल ने ॑Another Chance^^ (एक और मौका) कविता के माध्यम से बच्चों को आगे बढ़ने की सीख बतलाई।

  बुरहानपुर कलेक्टर सुश्री भव्या मित्तल ने ॑Another Chance^^ (एक और मौका) कविता के माध्यम से बच्चों को आगे बढ़ने की सीख बतलाई। कलेक्टर सुश्री...