स्वच्छ विद्यालय पुरुस्कार के लिए प्रधान पाठको को एक दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन।
भगवानपुरा :- (प्रदीप महाजन) - दिनांक 10/12/2019 को जनपद पंचायत भगवानपुरा के सभागृह में यूनिसेफ व स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गतBRC, BAC व CAC की उपस्थिति में प्राचार्य एवं हेड मास्टरो का शाला स्वच्छता कार्यक्रम का प्रशिक्षण का आयोजन किया गया प्रशिक्षण में यूनिसेफ की और से वाश चेम्पियन कपिल यादव द्वारा उपस्थित प्रधान पाठको एवं शिक्षकों को स्वच्छ शाला पुरस्कार हेतु 1 स्टार व 2 स्टार स्कूलों की रेटिंग किस तरह से सुधरी जा सकती है के सम्बंध में व मास्टर ट्रेनर रुपसिंह ने शालाओ में किस प्रकार से बच्चों का व्यवहार परिवर्तन कर शाला को स्वच्छ बनाया जा सके इस विषय पर प्रधान पाठक को शाला स्वच्छता कार्यक्रम का प्रशिक्षण दिया गया। और प्रधान पाठको को Win Star Ranking Apps डाउनलोड्स करवाया, एवं Winfred Apps मे स्वच्छ शाला की गतिविधि करने की जानकारी दी एवं प्रधान पाठको को शाला स्वच्छता कार्यक्रम का एक दिवसीय प्रशिक्षण का प्रमाण पत्र दिया गया । एवं इसके संबंध में प्रशिक्षण दिया। इस अवसर पर UNICEF से मास्टर ट्रेनर रुपसिंह चौहान, कपिल यादव ने शाला स्वच्छता कार्यक्रम प्रशिक्षण दिया। प्रशिक्षण में यूनिसेफ की और से चेम्पियन कपिल यादव के द्वारा उपस्थित शिक्षकों को स्वच्छ शाला पुरस्कार हेतु 1 स्टार व 2 स्टार स्कूलों की रेटिंग किस तरह से सुधरी जा सकती है के सम्बंध में व मास्टर ट्रेनर रुपसिंह ने शालाओ में किस प्रकार से बच्चों का व्यवहार परिवर्तन कर शाला को स्वच्छ बनाया जा सके इस विषय पर प्रधान पाठक को शाला स्वच्छता कार्यक्रम का प्रशिक्षण दिया गया। इस अवसर पर बीआरसी श्री प्रभात परमार्थी ,BAC,CAC ,एवं प्रधान पाठक श्री सुरेशचंद्र साठे, एवं सभी प्रधान पाठक एवं SBM संकुल सहजकर्ता बंशीलाल रावत उपस्थित होकर शाला स्वच्छता कार्यक्रम प्रशिक्षण में उपस्थित रहे।उक्त जानकारी बंशीलाल रातव ने दी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें