बुरहानपुर- शासकीय मराठी प्राथमिक शाला फोपनार खुर्द में मना बसंत पंचमी पर्व सर्वप्रथम विद्या की देवी मां सरस्वती के फ़ोटो पर माल्यार्पण कर माँ सरस्वती का ध्यान करते हुए सरस्वती वंदना का गायन हुआ। इसके पश्यात बसंत पंचमी पर्व का महत्व बताया उसके पश्चात संजय राठौड़ द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गांधीजी की पुण्यतिथि के उपलक्ष पर महात्मा गांधी जी के फ़ोटो पर माल्यार्पण कर महात्मा गांधीजी के बारे में बताकर राष्ट्र के लिए महात्मा गांधी जी के नशा मुक्त भारत उद्घोष को आज दिन मद्यपान निषेध दिवस के रूप में मनाया जाता है। शाला प्रभारी श्रीमती नीलिमा पाटिल ने पुण्यतिथि के उपलक्ष पर मद्यपान निषेध संकल्प पत्र पढ़कर विद्यार्थियों को नशे के अनेक दुष्परिणाम बताकर "सोचो समझो बचो नशे से जीवन जियो बड़े मजे से "नशा नाश की जड़ है भाई से इससे दूर रहो हर भाई "इन नारो के साथ विद्यार्थियो जिंदगी भर शराब,गुटखा,तम्बाखू,पीढ़ी,सिगरेट से दूर रहने का संकल्प दिलाया ओर विद्यार्थियो को अपने माता पिता को भी व्यसनों से दूर रहने की प्रेरणा देने की बात कही।