शुक्रवार, 17 जनवरी 2020

90 शिक्षकों को क्रमोन्नति वेतनमान व 38 कर्मचारियों को समयमान वेतनमान स्वीकृत

















  •  



























 
खरगौन | 


 आदिम जाति कल्याण विभाग अंतर्गत संचालित स्कूलों के 90 शिक्षकों को  क्रमोन्नति वेतनमान तथा 38 कर्मचारियों को समयमान वेतनमान की स्वीकृति प्रदान की गई है। सहायक आयुक्त जेएस डामोर ने बताया कि गुरूवार को विभागीय पदोन्नति/ क्रमोन्नति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में विभागीय स्कूलों में पदस्थ शिक्षक संवर्ग के सहायक, उच्चश्रेणी व व्यायाम के कुल 90 शिक्षकों को 12, 24 व 30 वर्ष के क्रमोन्नत वेतनमान स्वीकृत किया गया। वहीं बैठक में विभाग में पदस्थ लेखापाल, सहायक ग्रेड-दो, ग्रेड-तीन एवं चतुर्थ श्रेणी के 38 कर्मचारियों 10, 20 व 30 वर्ष के समयमान वेतनमान स्वीकृत किया गया। सहायक आयुक्त डामोर ने बताया कि इससे शिक्षकों को प्रतिमाह 1500 से 2500 रूपए तक तथा कर्मचारियों को 2 हजार से 3 हजार रूपए तक का लाभ होगा।





कोई टिप्पणी नहीं:

बुरहानपुर कलेक्टर सुश्री भव्या मित्तल ने ॑Another Chance^^ (एक और मौका) कविता के माध्यम से बच्चों को आगे बढ़ने की सीख बतलाई।

  बुरहानपुर कलेक्टर सुश्री भव्या मित्तल ने ॑Another Chance^^ (एक और मौका) कविता के माध्यम से बच्चों को आगे बढ़ने की सीख बतलाई। कलेक्टर सुश्री...